Google Photos: अब सिर्फ बोलने से Edit हो जाएगी फोटो, Google ने लॉन्च किया खास फीचर

0 300

नई दिल्ली: Google ने भारत में Android यूजर्स के लिए Google Photos में नए AI-पावर्ड एडिटिंग टूल्स पेश किए हैं। अब फोटो एडिट करने के लिए मैन्युअल स्लाइडर या टूल्स को नेविगेट करने की जरूरत नहीं है। यूजर्स टेक्स्ट या वॉयस कमांड देकर बैकग्राउंड ब्लर, ग्लेयर हटाना, इमेज शार्प करना, रंग और लाइटिंग एडजस्ट करना जैसे बदलाव सीधे फोटो पर लागू कर सकते हैं। Google के मुताबिक ये फीचर Gemini AI से पावर्ड हैं और Android 8.0 या उससे ऊपर वर्जन वाले कम से कम 4GB RAM वाले डिवाइस पर उपलब्ध हैं।

एक साथ कई एडिट संभव
ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, यूजर्स एक ही कमांड में कई बदलाव कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, शैडो ठीक करना, रंग सुधारना और फोटो की लाइटिंग को बेहतर बनाना अब एक ही रिक्वेस्ट में किया जा सकता है। इससे फोटो एडिटिंग का अनुभव सहज और समय बचाने वाला हो गया है।

पर्सनलाइज्ड AI एडिटिंग
Google Photos अब पर्सनलाइज्ड एडिट भी ऑफर करता है। यूजर्स किसी के सनग्लास हटाने, आंखें खोलने या मुस्कुराहट जोड़ने जैसे बदलाव रिक्वेस्ट कर सकते हैं। ये फीचर प्राइवेट फेस ग्रुप इमेज का इस्तेमाल कर अधिक सटीक बदलाव लागू करता है, खासकर ग्रुप फोटो में जहां छोटी डिटेल्स अक्सर छूट जाती हैं।

क्रिएटिव और रिस्टोरेशन टूल्स
Google का AI नैनो-बेस्ड टूल यूजर्स को सीन में बदलाव करने या क्रिएटिव स्टाइल लागू करने की सुविधा भी देता है। उदाहरण के तौर पर कमरे में फर्नीचर जोड़ना, इमेज कंपोज़िशन बढ़ाना, पुरानी फोटो को रिस्टोर करना या लोगों और पालतू जानवरों को नई सेटिंग में रखना अब आसान हो गया है। Google का उद्देश्य है कि बिना किसी एडवांस्ड एडिटिंग स्किल्स के जटिल विज़ुअल एडिट भी सभी के लिए आसान बने।

भारतीय भाषाओं में सपोर्ट और ट्रांसपेरेंसी
नए AI एडिटिंग फीचर्स हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली और गुजराती समेत कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा Google Photos में अब C2PA कंटेंट क्रेडेंशियल शामिल किया जा रहा है, जिससे AI-एडिटेड इमेज की एडिट हिस्ट्री और मॉडिफाइड कंटेंट के बारे में ट्रांसपेरेंसी मिलती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.