पटना: इस महीने बिहार पुलिस से दो और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। गृह मंत्रालय के 22 जनवरी के नोटिफिकेशन के अनुसार, 2011 बैच के डीआईजी आशीष भारती को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में डेपुटेशन पर भेजा गया है। इसी बैच और रैंक की उनकी पत्नी, सपना जी मेश्राम, को भी CRPF में डेपुटेशन के लिए भेजा गया है। हालांकि उनका डेपुटेशन राज्य सरकार के एनओसी पर निर्भर रहेगा।
तीसरे अधिकारी भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने वाले तीसरे अधिकारी गौरव मंगला (2013 बैच) हैं, जिन्हें इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में डेपुटेशन पर भेजा गया है। इससे पहले, राज्य सरकार ने 6 जनवरी को 2004 बैच के अधिकारी विनय कुमार को रिलीव कर दिया था। वे डेपुटेशन पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में आईजी के तौर पर शामिल हो गए हैं।
गृह मंत्रालय की हालिया नियुक्तियां
गृह मंत्रालय ने 13 जनवरी को 2010 बैच के अधिकारी राजीव मिश्रा को डेपुटेशन पर CISF में डीआईजी के रूप में नोटिफाई किया था। साथ ही, 2007 बैच के दलजीत सिंह को BSF में आईजी के तौर पर डेपुटेशन पर भेजा गया। 15 जनवरी को 1994 बैच की अनुपमा निलेकर चंद्रा, जो एसएसबी में स्पेशल डीजी हैं, को नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) में डायरेक्टर जनरल (I) के पद पर नियुक्त किया गया।
इन ताजा नियुक्तियों के बाद बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की केंद्रीय प्रतिनियुक्तियों में तेजी देखी जा रही है, जो राज्य और केंद्र के बीच समन्वय को और मजबूत करेगी।