Sam Curran Hat-trick: सैम करन की हैट्रिक ने श्रीलंका की कमर तोड़ी, T20I में 585 दिन बाद इंग्लैंड के गेंदबाज ने रचा इतिहास
कैंडी। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल में सैम करन की हैट्रिक मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुई। बारिश से प्रभावित यह मुकाबला 17-17 ओवर का रहा, जिसमें इंग्लैंड ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत श्रीलंका को 11 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मुकाबले की दिशा पूरी तरह उस वक्त बदली जब सैम करन ने श्रीलंका की पारी के 16वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट झटके।
585 दिन बाद इंग्लैंड के गेंदबाज की T20I हैट्रिक
सैम करन इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले यह उपलब्धि क्रिस जॉर्डन ने 23 जून 2024 को अमेरिका के खिलाफ ब्रिजटाउन में हासिल की थी। इसके बाद 585 दिनों तक किसी भी इंग्लिश गेंदबाज को यह सफलता नहीं मिली थी। करन ने 30 जनवरी 2026 को कैंडी में यह कारनामा कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया।
हैट्रिक में शिकार बने श्रीलंका के तीन अहम बल्लेबाज
सैम करन ने अपनी हैट्रिक में श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका, स्पिनर महीश तीक्षणा और तेज गेंदबाज महीश पाथिराना को आउट किया। यह तीनों विकेट 16वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर गिरे। करन की इस घातक गेंदबाजी से श्रीलंका का स्कोर एक ही ओवर में 6 विकेट पर 129 रन से 9 विकेट पर 129 रन हो गया और टीम पूरी तरह दबाव में आ गई।
श्रीलंका की पारी 17 ओवर भी नहीं चल सकी
करन की हैट्रिक का असर इतना गहरा रहा कि श्रीलंका की टीम पूरे 17 ओवर भी नहीं खेल सकी। घरेलू टीम की पारी 16.2 ओवर में 133 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन बारिश के कारण उनकी पारी 15 ओवर तक ही खेली जा सकी। खेल रुकने के समय इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 125 रन था और डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार वह 11 रन आगे था, जो अंततः जीत का अंतर बना।
करन की हैट्रिक के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच रशीद
हालांकि सैम करन ने 3 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए और वह तीनों विकेट हैट्रिक के रूप में आए, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आदिल रशीद को मिला। रशीद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए और श्रीलंका की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी।