दिल्ली में फिर छाई ‘आम आदमी पार्टी’, मिली जबरदस्त जीत

0 200

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आप जिंदा है. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने 11 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. आप के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक 11555 मतों के अंतर से जीते। राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से विधायक रहे राघव चड्ढा ने राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. आप ने राघव चड्ढा के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर उपचुनाव में जीत की हैट्रिक बनाई है। इससे पहले सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।

सातवें दौर की मतगणना में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने 5024 मतों से बढ़त बना ली है। आप को 17491, बीजेपी को 12467 और कांग्रेस को 684 वोट मिले हैं। आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक छठे दौर की मतगणना में 2978 मतों से आगे चल रहे हैं। आप को 14080 वोट, बीजेपी को 11102 वोट और कांग्रेस को 586 वोट मिले. आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक पांचवें दौर की मतगणना में 1153 मतों से आगे चल रहे हैं। आप के दुर्गेश को 11170, भाजपा के राजेश भाटिया को 10017 और कांग्रेस की प्रेम लता को 438 वोट मिले।

वहीं आप के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक की बढ़त कम होती जा रही है। दुर्गेश पाठक फिलहाल 1396 मतों से आगे चल रहे हैं। अब तक आप प्रत्याशी को 9494, भाजपा के राजेश भाटिया को 8098, कांग्रेस की प्रेम लता को 369 मत मिले हैं। तीसरे राउंड में बीजेपी को आप से 145 वोट ज्यादा मिले। हालांकि आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक अभी भी भाजपा प्रत्याशी से 2120 मतों से आगे चल रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.