सैमसंग नए साल में इस दिन करेगा नया स्मार्टफोन लॉन्च, सस्ती कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानिए इस पर सब कुछ

0 237

नई दिल्ली। नया साल शुरू हो चुका है। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung इस साल कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, यह तो हमने आपको पहले ही बता दिया था। लेकिन अब कंपनी ने इनमें से अपने एक स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है।

सैमसंग इस फोन को भारत में साल के पहले महीने के साथ ही पहले हफ्ते में भी पेश करने जा रहा है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट का अब ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स की भी जानकारी दी ही है और इसके साथ कीमत का भी संकेत दिया है। जिससे यह पता चलता है कि नया फोन कंपनी का एक एंट्री लेवेल स्मार्टफोन होगा।

सैमसंग साल के पहले हफ्ते में Samsung Galaxy F04 के नाम से अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी ने यह ऐलान फ्लिपकार्ट के जरिये किया है, जहां बताया गया है कि Samsung Galaxy F04 दिनांक 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर पेश होने जा रहा है।

सैमसंग की F सीरीज के सभी स्मार्टफोन बिक्री के लिए flipkart पर ही उपलब्ध रहते हैं, इसलिए इस फोन की सेल भी यही पर होगी। कंपनी ने फोन के कई फीचर्स फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिये हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

डिस्प्ले- सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन में वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है।
प्रोसेसर- इस फोन में मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर लगाया गया है।

रैम और मेमोरी- इस फोन में रैम प्लस फीचर भी उपलब्ध है जिससे 8 GB तक की रैम मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फोन में 32 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

कैमरा- इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है रिपोर्ट अनुसार इस सेटअप में 13 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा डेप्थ कैमरा लगा हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा लगा मिल सकता है।

बैटरी- फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गयी है। रिपोर्ट के अनुसार इसमें 10 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिल सकता है।

ओएस- सैमसंग इस फोन को Android 12 के साथ पेश करेगा। इसके साथ कंपनी भविष्य के लिए 2 बार सॉफ्टवेयर अपडेट भी देगी।

रंग- यह फोन Jade Purple और Opal Green जैसे 2 रंगों के साथ बाज़ार में पेश होगा।

सैमसंग ने फिलहाल Galaxy F04 की कीमत का सिर्फ संकेत दिया है। फ्लिपकार्ट पर फोन की कीमत 7XXX बताई जा रही है, जिससे इतना तो जरूर साफ हो गया है कि इस फोन की कीमत 8,000 रुपये से कम होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.