Srinagar Tulip Garden : एशिया का सबसे बड़ा tulip garden 23 मार्च खुलेगा , 15 लाख से ज्यादा flower लगे है इस गार्डन में

0 407

Srinagar Tulip Garden : डल झील के किनारे जबरवन पहाड़ियों में स्थित यह बाग लगभग 30 हेक्टेयर में फैला हुआ है। कश्मीर घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2007 में श्रीनगर में यह ट्यूलिप गार्डन बना था। . तभी से वसंत ऋतु में हर साल यह दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. लाखों की तादाद में यहां पर्यटक घूमने आते है।

इस बार यहाँ ओपन सिटींग एरिया भी बना है जिससे इस ख़ूबसूरती का मज़ा सब बैठ कर ले सकते है। इस साल यहां एक ट्यूलिप उत्सव भी आयोजित होने जा रहा है. फिलहाल इसकी तारीख तय नहीं की गई है.संभावना जताई जा रही है कि इस आयोजन के दौरान कुछ सेलेब्रिटीज को भी आमंत्रित किया जाएगा।

बीते समय कोरोना की वजह से कश्मीर टूरिज्म का बड़ा नुकसान हुआ। इस गार्डन को भी बंद करना पड़ा , लेकिन अब इसको और बेहतर टूरिज्म प्लेस बनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

Also Read :- Pushkar Singh Dhami Oath Ceremony : धामी का राजतिलक आज , मोदी ,शाह,योगी सब होंगे मौजूद

रिपोर्ट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.