पानी की भीषण किल्लत के कारण 5 लोगो की डूब कर मौत
महाराष्ट्र में पानी की भीषण समस्या की शुरुआत हो चुकी है पानी की किल्लत इस कदर हो चुकी है अब मुंबई से सटे आसपास के गांव में महिलाओं को पीने का पानी घर पर बचाये रखने के लिए कपड़े धोने आसपास के इलाकों में जाना पड़ता है तालाब में पानी नहीं होने के कारण पास में मौजूद दो परिवार की दो महिलाएं अपने 3 बच्चों के साथ कपड़े धोने खदान में गए थे लेकिन खदान गहरा होने के कारण एक बच्चा डूबने लगा उस बच्चे को बाहर नहीं निकलता देख बाकी लोग भी उसे बचाने के लिए उस खदान में उतर गए और देखते ही देखते सभी लोग डूब गए घटना है मुंबई से सटे डोंबिवली के संदप गांव की जहां पर यह परिवार उसी गांव में रहते थे घटनास्थल पर दमकल कर्मी पहुंच कर सभी लोगों की तलाश कर रहे हैं अब तक 3 लोगों की लाश निकाली जा चुकी है और 2 लोग अब भी लापता है पानी की किल्लत इस कदर से जानलेवा हो जाएगा किसी ने सोचा नहीं था प्रशासन को इस मामले में सचेत होना चाहिए जिससे ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके
यह भी पढ़ें:BPSC paper leak: बिहार में BPSC पीटी परीक्षा का पेपर लीक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैच के सवाल
रिपोर्ट: संतोष पांडेय