कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठा था युवक, ट्रेन से कटकर हुई मौत

0 31

भोपाल: भोपाल (Bhopal) जिले में ट्रेन (Train) की चपेट में आने से एक युवक (Young Man) की मौत हो गई. युवक रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर हेडफोन लगाकर बैठा हुआ था, तभी ट्रेन आ गई और हेडफोन लगाने की वजह से वह हॉर्न सुन नहीं पाया. ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.

भोपाल पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का नाम मनराज तोमर (20) था. मनराज बीबीए का छात्र था. बीते बुधवार को मनराज और उसका दोस्त रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए थे. मनराज ने कान में हेडफोन लगाया हुआ था. इसी दौरान उसका दोस्त बाथरूम करने चला गया और मनराज वहीं रेलवे ट्रैक पर बैठा रहा. अचानक से रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आ गई. चूंकि मनराज ने कान में हेडफोन लगाया हुआ था तो वह ट्रेन का हॉर्न सुन नहीं पाया. उसके दोस्त ने भी उसको आवाज दी, लेकिन मनराज तोमर मोबाइल देखने में व्यस्त था. ट्रेन की चपेट में आने से मनराज तोमर की मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में उसके दोस्त ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मनराज तोमर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि मनराज तोमर को बॉडी बिल्डिंग और रील बनाने का शौक था. मनराज अक्सर दोस्तों संग रील बनाया करता था. बुधवार को इसी रील के शौक ने उसकी जान ले ली. पुलिस ने बताया कि वह हेडफोन लगाकर मोबाइल में रील ही देख रहा था, तभी ट्रेन आ गई और उसकी जान चली गई. वहीं घटना के बाद से मनराज के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. इकलौते बेटे को याद कर माता-पिता बेहोश हो जा रहे हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.