नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अब तक 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों को साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 अगस्त को मकाय के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लेग स्पिनर एडम जम्पा के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा, जिसमें वह यदि 5 विकेट हासिल करते हैं तो वह स्टीव वॉ को पीछे छोड़ देंगे।
एडम जम्पा के पास 7वें नंबर पर पहुंचने का मौका
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लेग स्पिनर एडम जम्पा का अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में गेंद से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है, जिसमें वह सिर्फ 4 विकेट हासिल कर सके हैं। वहीं यदि एडम जम्पा तीसरे मैच में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हैं और 5 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 7वें नंबर पर पहुंच जाएंगे जिसमें वह स्टीव वॉ को पीछे छोड़ देंगे। अभी एडम जम्पा ने 113 वनडे मैचों में खेलते हुए 28.60 के औसत से 191 विकेट हासिल किए हैं। वहीं स्टीव वॉ ने 325 वनडे मैचों में खेलते हुए 34.67 के औसत से 195 विकेट हासिल किए थे।

ऑस्ट्रेलिया की टीम करेगी सम्मान बचाने की कोशिश
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की कोशिश अब तीसरे मैच को जीतकर अपना सम्मान बचाने की होगी। इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों का शुरुआती 2 मैचों में काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला जो उनकी हार की सबसे बड़ी वजह भी रही। ऐसे में तीसरे वनडे के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।