सदन को डिस्टर्ब करना और आधारहीन आरोप लगाना अधीर रंजन की आदत : प्रल्हाद जोशी

0 189

नई दिल्ली।केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोक सभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के सदन से निलंबन को सही ठहराते हुए कहा है कि सदन को डिस्टर्ब करना और बिना नोटिस दिए आधारहीन आरोप लगाना अधीर रंजन चौधरी की आदत है।

उन्होंने कहा कि जब भी सत्ता पक्ष के लोग सदन में किसी प्रश्न का या किसी चर्चा का जवाब देते हैं तो वो बार-बार सदन में खड़े होकर डिस्टर्ब करते हैं। यहां तक कि बिना कोई नोटिस दिए निराधार आरोप लगाते हैं। चौधरी के सफाई का मौका नहीं दिए जाने के आरोप को गलत बताते हुए जोशी ने कहा कि यह सदन के रिकॉर्ड में है कि उन्होंने उसी समय अधीर रंजन चौधरी से माफी मांगने या खेद प्रकट करने की मांग की थी। लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने कुछ नहीं किया।

निलंबन वापसी की कांग्रेस की मांग के सवाल पर जवाब देते हुए जोशी ने कहा कि यह फैसला स्पीकर को करना है और इस पर वह कुछ नहीं कह सकते।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.