महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर योगी सरकार को कोसने वाले अखिलेश यादव आज पहुंच रहे प्रयागराज, संगम में भी लगा सकते हैं डुबकी

0 40

प्रयागराज : आज यानी 26 जनवरी रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज जाएंगे। खबर है कि,वो लखनऊ से आज सुबह 11:30 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। वहीं इस दौरान अखिलेश महाकुंभ में स्नान भी कर सकते हैं। वहीं मामले पर पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वह आज सुबह चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ से निकलेंगें। ऐसा भी कहा जा रहा है कि, प्रयागराज पहुंचने पर अखिलेश यादव संगम में स्नान भी कर सकते हैं। हालांकि, पार्टी की तरफ से इस बारे में कोई भी आधीकारिक सूचना नहीं दी गई है। हालांकि इससे पहले बीते 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन अखिलेश ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया था।

वहीं इसके अगले दिन यानी 15 जनवरी को गंगा में चाचा की अस्थियां विसर्जित की थीं। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर अखिलेश ने कहा था- जब मां गंगा बुलाएंगी, तब संगम जाएंगे। इसके पहले बीते 15 जनवरी को महाकुंभ को लेकर अखिलेश ने हरिद्वार में कहा था कि, “इतने संसाधन होने के बाद भी अगर महाकुंभ में कमियां रहती हैं तो कहीं न कहीं सवाल खड़े होते हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार उन तमाम कमियों पर ध्यान देगी और दूर करेगी।” इसके साथ ही योगी सरकार पर उन्होने तंज कसा था कि, ” राज्य सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही हैं। सुनने में ये भी आया है कि, गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। मोटी-मोटी बात ये है कि BJP का हर आंकड़ा फर्जी है।”

जानकारी दें कि, बीते 22 जनवरी बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में मंत्रिमंडल की बैठक करके और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दलों के मंत्रियों के साथ गंगा में डुबकी लगाकर विपक्ष के इस आरोप को चतुराई से खारिज करने की कोशिश की थी कि भाजपा के सहयोगी दल उससे अलग हो रहे हैं।

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार के फैसले की आलोचना की थी। उन्होंने स्थल पर कैबिनेट बैठक को ‘राजनीतिक संदेश के साथ एक राजनीतिक कदम’ करार दिया था। यादव ने कहा था कि, ”कुंभ और संगम राजनीतिक आयोजन करने या निर्णय लेने की जगह नहीं हैं।” उन्होंने कहा था कि, समाजवादी पार्टी के सदस्य भी गंगा स्नान जैसे अनुष्ठानों में भाग लेते हैं, लेकिन उनका प्रचार करने से बचते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.