अमेरिका में भारतीय छात्र की गोलीमार कर हत्या, बिफरे केजरीवाल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया

0 168

नई दिल्लीः अमेरिका में एक भारतीय विद्यार्थी की हत्या को लेकर भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर केजरीवाल ने निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि देश में खराब शिक्षा व्यवस्था और ‘अवसरों की कमी’ युवाओं को विदेश जाने के लिए मजबूर कर रही है। अमेरिका में अज्ञात लोगों ने तेलंगाना के 26 वर्षीय एक विद्यार्थी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। के रवि तेजा नामक यह विद्यार्थी 2022 में अमेरिका गया था और आठ महीने पहले ‘एमएस’ पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद नौकरी तलाश रहा था।

इसे ‘बड़ी चिंता का विषय’ बताते हुए केजरीवाल ने केंद्र से इस घटना पर तत्काल ध्यान देने की मांग की। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘यह खबर बेहद दुखद है। पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आयी हैं, जहां हमारे देश के युवाओं को विदेश में मार दिया गया। यह बेहद चिंताजनक बात है। खराब शिक्षा व्यवस्था एव अवसरों की कमी युवाओं को विदेश जाने के लिए मजबूर कर रही है।”उन्होंने कहा कि अगर हम अपने युवाओं को भारत में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर अवसर प्रदान करेंगे, तो उन्हें विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान दे।”

अमेरिका में अज्ञात लोगों ने तेलंगाना के 26 वर्षीय एक विद्यार्थी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। छात्र के परिजनों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि के. रवि तेजा ‘एमएस’ पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद नौकरी तलाश रहा था और कनेक्टिकट में रह रहा था। परिजनों के अनुसार परिवार का उसकी मौत की सूचना अमेरिका में रह रहे एक रिश्तेदार से मिली। परिजनों का कहना है कि यह घटना वाशिंगटन डीसी में हुई लेकिन उसकी मौत से जुड़ी परिस्थितियां अस्पष्ट हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.