‘मेरे प्यारे दोस्त ट्रंप…’, अमेरिका के नए राष्ट्रपति को PM मोदी ने दी बधाई, जानिए वोलोदिमिर जेलेंस्की ने क्या कहा
नई दिल्ली : डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। शपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने कहा कि उनका कार्यकाल अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि उनके हर निर्णय में ‘अमेरिका प्रथम’ की नीति रहेगी और वे देश की संप्रभुता की रक्षा करेंगे। ट्रंप ने यह भी कहा कि कोई भी देश अमेरिका का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप को दुनिया भर से बधाई और शुभकामनाएं प्राप्त हुईं।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर ट्रंप को बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आपके शपथ ग्रहण पर बधाई। मैं हमारे दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने और वैश्विक स्तर पर बेहतर भविष्य की दिशा में काम करने के लिए तत्पर हूं।”
यूनाइटेड किंगडम के पीएम ने दी बधाई
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी बधाई दी। उन्होंने लिखा, “यूनाइटेड किंगडम की ओर से, मैं ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने पर बधाई देता हूं। मुझे यकीन है कि अमेरिका और ब्रिटेन के बीच संबंध आने वाले वर्षों में और मजबूत होंगे।”
राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी दी बधाई
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी ट्रंप को बधाई दी। उन्होंने कहा, “आज परिवर्तन का दिन है और मैं अमेरिकी लोगों के साथ मिलकर वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने की उम्मीद करता हूं।”
अमेरिका की राजनीति में व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद पुनः राष्ट्रपति पद पर वापसी करना मुश्किल माना जाता है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने यह कर दिखाया। 131 साल बाद वह दूसरे राष्ट्रपति बने हैं जिन्होंने चार साल के अंतराल के बाद वापसी की। इससे पहले, ग्रोवर क्लीवलैंड 1885 से 1889 और फिर 1893 से 1897 तक राष्ट्रपति बने थे। ट्रंप ने क्लीवलैंड के रिकॉर्ड को बराबरी पर लाकर इतिहास रच दिया है।