भारतीय मूल की अनुष्का काले का लंदन में कमाल, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष बनीं

0 116

नई दिल्ली : ब्रिटिश-भारतीय छात्रा अनुष्का काले ने इतिहास रच दिया है. अनुष्का काले कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी की अध्यक्ष बन गई हैं. महज 20 साल की उम्र में अनुष्का काले ने निर्विरोध यह चुनाव जीता. साथ ही इस पद के लिए अब तक हुए पांच बार के चुनाव में वह निर्विरोध राष्ट्रपति बनने वाली चौथी उम्मीदवार हैं. उन्हें कुल 126 वोट हासिल हुए हैं.

अनुष्का कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के सिडनी ससेक्स कॉलेज में इंग्लिश लिटरेचर पढ़ रही हैं. अनुष्का कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी की सर्विंग डिबेट ऑफिसर भी हैं. उनका इरादा कॉलेज के सांस्कृतिक सोसाइटी जैसे इंडिया सोसाइटी को मजबूत करना है. अनुष्का ने इस पद को हासिल करने के लिए “विविधता और पहुंच” “Diversity And Access” में सोसाइटी में सुधार लाने को केंद्र बना कर यह चुनाव लड़ा. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने “सांस्कृतिक और एक्सेस -आधारित सोसाइटी के साथ संबंधों को मजबूत करने” और एक्सेस टिकट की लागत को कम करने का वादा किया है.

जीत हासिल करने के बाद अनुष्का काले ने कहा, मैं ईस्टर 2025 के लिए कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर बेहद खुश और सम्मानित महसूस कर रही हूं. साथ ही उन्होंने कहा मेंबरशिप के समर्थन के लिए मैं आभारी हूं. अपनी टर्म के लिए मैं विविधता और एक्सेस को बढ़ाने के लिए काम करूंगी. साथ ही उन्होंने कहा, सोसाइटी में मैं इंडिया सोसाइटी जैसे सांस्कृतिक ग्रुप के साथ ज्यादा काम करूंगी और सोसाइटी में विविधता को बढ़ाने के लिए रास्ता बनाऊंगी और कोशिश करूंगी. मैं अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की सोसाइटी में मेजबानी करना जारी रखूंगी.

साथ ही उन्होंने कहा, मैंने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे मैं उनको पूरा करूंगी. मेरा इस पद को हासिल करने का मुख्य मकसद मेंबर्स के लिए और सुविधा देना है. कैम्ब्रिज यूनियन सोसाइटी दुनिया की सबसे पुरानी डिबेंटिंग सोसाइटी में से एक है. इस सोसाइटी को साल 1815 में बनाया गया था. इस सोसाइटी को इसके फ्री स्पीच के लिए जाना जाता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.