Aaradhya Bacchan : आराध्या बच्चन की शुद्ध हिंदी सुनकर दर्शक हुए दंग , माँ और दादा – दादी ने दिये ऐसे संस्कार
मुंबई : ऐश्वर्या राय पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं , लेकिन उनकी बेटी Aaradhya Bachchan खुब फेम कमा रही है । आराध्या बच्चन से जुड़ा कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर छा जाता है । इसी क्रम में आराध्या बच्चन के फैन पेज से एक और वीडियो शेयर हुआ है, जिसे देखने के बाद लोग अराध्या कि जमकर तारिफ कर रहे है । इस वीडियो में आराध्या फर्राटेदार शुद्ध हिंदी बोल रही है । आराध्या बच्चन के इस वीडियो पर लोगों की ताबड़तोड़ Reaction आ रहे है । लोग वीडियो के देखने के बाद आराध्या को दिए गए संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो में Aaradhya Bachchan हिंदी भाषा पर बात करते हुए नजर आ रही हैं । वीडियो में आराध्या जिस कॉन्फिडेंस के साथ हिंदी में बात कर रही हैं उसे देख लोग इम्प्रेस हो रहे हैं । साथ ही कुछ तो यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि आराध्या की परवरिश बाकी स्टार किड्स से हटकर हुआ ।
Click On the Link To watch Video :- https://youtu.be/b3oMgTWkjqg

आराध्या बच्चन के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “यह उसके खून में है. कॉन्फिडेंस और अपने आप को एक्सप्रेस करना अभिषेक और ऐश्वर्या की झलक है । हिंदी में फ्लुएंसी और संस्कार दादा-दादी की देन है ।
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल