आदित्य ठाकरे को जान से मारने की धमकी देने वाला बेंगलुरु से अरेस्ट

0 427

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. 34 वर्षीय आरोपी को पश्चिम क्षेत्रीय साइबर पुलिस ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से अरेस्ट किया है. आरोपी ने खुद को सुशाांत सिंह राजपूत का फैन बताया है. उसका आरोप है कि सुशांत की हत्या आदित्य ठाकरे ने कराई थी. आरोपी ने ठाकरे के वाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेजे थे और तीन धमकी भरे कॉल भी किए थे. हालांकि ये कॉल्स आदित्य ने कभी रिसीव नहीं किए

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 8 दिसंबर की आधी रात को आदित्य ठाकरे के व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज किए थे. आरोपी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए आदित्य ठाकरे को जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद आरोपी ने आदित्य ठाकरे को तीन बार कॉल भी किया. ठाकरे ने उसके अनजान कॉल रिसीव नहीं किए. इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी.

आरेापी ने धमकी भरे मैसेज भेजकर लिखा था- ‘तूने सुशांत सिंह राजपूत को मारा अगला नंबर तेरा होगा.’ आरोपी ने आदित्य ठाकरे को अपशब्द भी कहे थे. साइबर पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने तकनीकी मदद ली थी. पुलिस को पता चला कि आरोपी बेंगलुरु में है. पुलिस ने जाल बिछाकर उसे अरेस्ट कर लिया. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. मीडिया में खबर आई कि एक्टर ने खुदकुशी कर ली है लेकिन अभी तक मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.