एशिया कप 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान भारत के सामने टिक नहीं पाया और तीनों मुकाबलों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी। फाइनल जीत के बाद ट्रॉफी समारोह में बड़ा विवाद देखने को मिला, जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी लंबे समय तक पोडियम पर खड़े रहे, जबकि स्टेडियम भारतीय फैंस के “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा। इसके बाद गुस्से में नकवी स्टेडियम से बाहर निकल गए और अपने साथ ट्रॉफी और मेडल भी ले गए। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि अगर भारत को मेडल और ट्रॉफी चाहिए तो उन्हें दुबई स्थित ACC ऑफिस से आकर लेना होगा। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना रुख बदलते हुए इस पूरे मामले पर माफी मांग ली।
ट्रॉफी विवाद के बाद भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच दुबई में अहम बैठक हुई। इस दौरान पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने माना कि जो कुछ हुआ, वैसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ट्रॉफी और मेडल वापस करने से साफ इनकार कर दिया। बैठक के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। नकवी ने यहां तक कह दिया कि भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव खुद दुबई आकर ट्रॉफी लें। इस पर बीसीसीआई अधिकारियों ने पलटवार करते हुए कहा कि जब नकवी खिलाड़ियों के सामने थे, तब उन्होंने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, तो अब उनके दुबई आने की संभावना कैसे हो सकती है।
फाइनल मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 20 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। कठिन परिस्थिति में तिलक वर्मा ने शानदार धैर्य दिखाते हुए एक छोर संभाला और 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत भारत आखिरी ओवर में जीत तक पहुंचा। निर्णायक क्षण पर रिंकू सिंह ने चौका जड़कर टीम को खिताबी जीत दिलाई। दमदार प्रदर्शन के लिए तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। खास बात यह रही कि फाइनल से पहले भी भारत ने सुपर-4 और ग्रुप स्टेज दोनों में पाकिस्तान को मात दी थी।
नोट:अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...