भाजपा ने स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को दिया धोखा: अखिलेश यादव

0 56

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर प्रदेश की जनता को धोखा दिया है। स्मार्ट सिटी के नाम पर आए बजट में जमकर लूट और भ्रष्टाचार हुआ है, जिसका नतीजा सबके सामने है। राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में हुई बरसात से प्रदेश के कई शहरों की हालात खराब है। बारिश से स्मार्ट सिटी बह गई।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि लखनऊ के पुराने इलाके हों या नए। हर जगह भारी जल भराव की स्थिति है। कई कालोनियों में पानी भर गया। नाले सड़क के ऊपर बहते दिखाई दिए। लखनऊ में हजारों घरों और दुकानों में पानी घुस गया। भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। उन्‍होंने कहा कि वर्षों से नगर निगम पर काबिज इस पार्टी ने राजधानी लखनऊ की सीवर और सफाई व्यवस्था के लिए कोई काम नहीं किया। इस सरकार ने जनता को सपने दिखाने और गुमराह करने के सिवा कोई काम नहीं किया। लखनऊ के पुराने इलाकों के साथ-साथ आलमबाग, इन्दिरानगर, गोमतीनगर, गोमती नगर विस्तार के कई क्षेत्रों में और सड़कों पर पानी भरने से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जगह-जगह जल भराव से भयावाह स्थिति है सड़के धंस गई है।

अखिलेश ने कहा कि राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि भाजपा और उसकी ट्रिपल इंजन सरकार ने लखनऊ समेत अन्य नगरों के लिए क्या किया। स्मार्ट सिटी के नाम पर सैकड़ों करोड़ रूपये के बजट का क्या हुआ। उन्‍होंने कहा कि भाजपा के लोग समाज में नफरत फैलाने के अलावा कोई काम नहीं करते। सरकार ने सात सालों में प्रदेश के विकास के लिए कोई काम नहीं किया। सपा सरकार में हुए विकास कार्यों को भी रोक दिया है, जिस कारण राजधानी सहित अन्य शहरों के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। आज बारिश से लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, झांसी, बहराइच, संभल समेत अन्य जिलों की जो बदतर हालत है, उसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.