दिल्ली के लिए BJP का ‘संकल्प पत्र’, सिलेंडर पर इतनी सब्सिडी…गर्भवती महिलाओं को ₹21000 देने का वादा

0 45

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प जारी करते हुए कहा कि हमारी सरकार आने पर दिल्ली में पहले चल रही योजनाओं को बंद नहीं करेंगे, लेकिन उन योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को हम खत्म करेंगे।

कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की ही तरह भाजपा ने भी महिलाओं को हर माह महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये देने का वादा किया है। इसके अलावा 500 रुपये घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं होली-दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। जेपी नड्डा ने बताया कि दिल्ली में भाजपा सरकार आने पर गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे और न्यूट्रीशन भी दिया जाएगा।

नड्‌डा ने कहा कि दिल्ली में सीनियर सिटिजन को 60-70 साल वालों के लिए पेंशन 2000 से 2500 की जाएगी। 70 साल से ज्यादा वालों, विधवाओं, दिव्यांगों को 3 हजार रुपए मिलेगा, 500 रुपए बढ़ाए गए हैं। वहीं, लोगों को 5 लाख रुपए दिल्ली सरकार की तरफ से एडिशनल कवर दिया जाएगा, कुल 10 लाख रुपए का कवर मिलेगा। 51 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में वादों की होड़ लगी है। चुनाव में महिला वोटरों का रूझान अपनी तरफ खींचने के लिए सभी पार्टियां प्रतिमाह महिलाओं को एक निश्चित राशि देने का वादा कर रही हैं। आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया है तो वहीं कांग्रेस ने 2500 रुपये देने का वादा किया है। अब भाजपा ने 2500 रुपये देने का वादा किया है।

इसके अलावा दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने महिलाओं के लिए पहले बस की यात्रा फ्री किया है। वहीं आज अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि यदि दिल्ली में फिर आप की सरकार बनती है तो छात्रों के लिए बस यात्रा फ्री करेंगे। यानी कोई भी स्टूडेंट बस में फ्री सफर कर सकता है। वहीं, मेट्रो में भी स्टूडेंट को 50% छूट मिलेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.