दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को मिली Z कैटेगरी सुरक्षा, जनसुनवाई हमले के बाद बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अब Z कैटेगरी सिक्योरिटी

0 146

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अब Z कैटेगरी सिक्योरिटी प्रदान की गई है।

दरअसल, हाल ही में एक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उन पर हमला हुआ था। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा को लेकर गहन समीक्षा की और नतीजे में बड़ा फैसला लिया।

अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री पर संभावित खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा को और मज़बूत करना बेहद ज़रूरी था। Z कैटेगरी सुरक्षा में करीब दो दर्जन से ज़्यादा एनएसजी कमांडो, बुलेटप्रूफ गाड़ियाँ और एस्कॉर्ट व्हीकल हर वक्त तैनात रहते हैं।

इस कदम के बाद सियासी हलकों में चर्चा तेज़ हो गई है। एक तरफ समर्थक इसे सही सुरक्षा इंतज़ाम बता रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे राजनीतिक फैसला करार दे रहा है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि Z सिक्योरिटी मिलने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा व्यवस्था कितनी पुख्ता साबित होती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.