भारतीय महिलाओं का जलवा! वर्ल्ड कप 2025 में बेटियों का परचम

भारत की शेरनियों ने वनडे विश्व कप 2025 में रचा इतिहास

0 101

नोएडा: कभी खेल का मैदान सिर्फ पुरुषों का माना जाता था.लेकिन आज तस्वीर बदल चुकी है भारत की बेटियों ने खेल के हर मैदान में अपना परचम लहराया है चाहे बात हो क्रिकेट की, कुश्ती की या एथलेटिक्स की। इन दिन महिला वनडे विश्व कप 2025 का मुकाबला जारी है। इसमें इतिहास रचने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम तैयार है। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में खेला जा रहा है.

भारतीय महिलाओं ने मारी बाजी
महिला वनडे विश्व कप 2025 का पहला मुकाबला भारतीय टीम 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरी थी.जिसमें भारतीय टीम ने 59 रनों से शानदार जीत हासिल की। तो वहीं भारतीय महिला टीम का दूसरा मुकबला पाकिस्तान से खिलाफ था।उसमें भी भारतीय टीम ने अपना परचम लहराया.और पाकिस्तान को 88 रनों से हराया।अगला मुकबला भारतीय महिला टीम का 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से खेला जाएगा। जबकि 29 अक्टूबर, सेमीफाइनल और सेमीफाइनल 2 का मैच खेला जाएगा। महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा।

ICC में 8 देशों ने लिया भाग

महिला वनडे विश्व कप 2025 में कुल आठ टीमों ने भाग लिया है.जिसमें ऑस्ट्रेलिया,बांग्लादेश,इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका है.और यह सभी आठ टीमें एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी। भारत और पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच 5 अक्टूबर को खेला देखने को मिला। जिसमें भारत की बेटियों ने पाक को 88 रनों से मात दी।

तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने लिए तीन विकेट
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मैच नंबर-6 में रविवार (5 अक्टूबर) को भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने 88 रनों से शानदार जीत हासिल की. मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रनों का टारगेट मिला था, जिसका वो पीछा नहीं कर पाई. पाकिस्तानी टीम 43 ओवरों में 159 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने तीन विकेट झटके और वो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं. दीप्ति शर्मा ने भी तीन और स्नेह राणा ने दो विकेट हासिल किए।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.