UCO Bank में जमा करें ₹1,00,000 और पाएं ₹21,341 का फिक्स ब्याज, चेक करें डिटेल्स

0 1,457

UCO Bank Savings Scheme: भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 2025 में रेपो रेट में कुल 1.25 प्रतिशत की कटौती की। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने की वजह से जहां एक तरफ लोन की ब्याज दरें कम होने से आम लोगों को काफी राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर रेपो रेट कम होने से एफडी की ब्याज दरें भी कम हो गई हैं, जिससे आम निवेशकों को निराश होना पड़ा है। हालांकि, ब्याज दरों में कटौती होने के बावजूद एफडी पर अभी भी आकर्षक रिटर्न मिल रहा है। आज हम यहां यूको बैंक की एक एफडी स्कीम के बारे में जानेंगे, जिसमें सिर्फ 1 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर 21,341 रुपये तक का फिक्स ब्याज मिल सकता है।

अपने रिटायर्ड सीनियर सिटीजन स्टाफ को 1.50% अतिरिक्त ब्याज देता है यूको बैंक
पब्लिक सेक्टर का यूको बैंक अपने ग्राहकों को एफडी खातों पर 2.90 प्रतिशत से लेकर 7.95 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। ये सरकारी बैंक 444 दिनों की एफडी स्कीम पर अपने ग्राहकों को सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। यूको बैंक अपनी 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को सबसे ज्यादा 6.45 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 6.95 प्रतिशत, अपने स्टाफ को 7.45 प्रतिशत और अपने रिटायर्ड वरिष्ठ नागरिक स्टाफ को 7.95 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। ये बैंक 3 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।

1 लाख रुपये जमा करने पर मिलेगा 21,341 रुपये तक का फिक्स ब्याज
अगर आप सामान्य नागरिक हैं और यूको बैंक में 3साल की एफडी में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,19,562 रुपये मिलेंगे, जिसमें 19,562 रुपये का फिक्स ब्याज भी शामिल है। अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और यूको बैंक में 3 साल की एफडी में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,21,341 रुपये मिलेंगे, जिसमें 21,341 रुपये का फिक्स ब्याज भी शामिल है। बताते चलें कि एफडी स्कीम के तहत, आपको एक तय समय के बाद मूल धन के साथ-साथ ब्याज का फिक्स पैसा भी मिल जाता है और इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं होता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.