डायबिटीज मरीज इन फलों का करें सेवन, ब्लड शुगर लेवल होगा कंट्रोल, रहेंगे हेल्‍दी

0 79

नई दिल्ली : आज के समय में ज्‍यादातर लोग मधुमेह यानि डायबिटीज की समस्‍या से परेंशान रहते हैं । डायबिटीज एक ला-इलाज बीमारी है लेकिन सही खानपान से इसे कंट्रोल किया जा सकता है । डॉक्‍टर भी आमतौर पर मरीजों को अपने खानपान का खास रखने की सलाह दी जाती है, ताकि उनका ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रहे। कई रिसर्च में ऐसी बात सामने आई है कि डायबिटीज मरीज को फलों का सेवन भी काफी संभल कर करना चाहिए, क्योंकि फलों में नेचुरल शुगर होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है।

क्यों होती है शुगर की बीमारी
एक्‍सपर्ट के अनुसार, डायबिटीज होने का कारण खराब लाइफस्टाइल, उम्र बढ़ना, मोटापा और तनाव हो सकता है। इसकी वजह से हृदय से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए शुगर को कंट्रोल करने के लिए डाइट में फल शामिल कर सकते हैं।

फलों से कंट्रोल होगा ब्लड शुगर लेवल
एक्‍सपर्ट का कहना है कि, फलो में प्रचुर मात्रा में विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट(minerals, antioxidants) , आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फाइबर (magnesium and fiber) होते हैं, जो इन्हें सुपरफूड बनाते हैं। नीचे 5 ऐसे फलों के बारे में जानते हैं, जो डायबिटीज मरीज के लिए फायदेमंद हैं। इनके सेवन से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है।

डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद फल

एवोकाडो का सेवन
यह फल डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद है। एवोकाडो हेल्दी फैट और 20 से अधिक विटामिन और खनिजों का एक बड़ा स्रोत है। साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर (fiber) होता है और इसमें कार्ब्स की मात्रा काफी कम होती है। इन सभी कारणों की वजह से इसे डायबिटीज मरीज आराम से खा सकते हैं।

कीवी का सेवन
कीवी में नेचुरल शुगर काफी कम होता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ई, के और पोटेशियम होता है, जो इसे डायबिटीज मरीज के अनुकूल फल बनाता है।

पपीता का सेवन
एक मीडियम साइज पपीते में 120 कैलोरी होती है और यह फाइबर से भरपूर होता है, जो इसे डायबिटीज मरीज के लिए एक परफेक्ट फल बनाता है। इसमें मौजूद पेपेन एंजाइम आपके डाइजेशनन सिस्टम को भी सही रखता है।

स्टार फ्रूट का सेवन
यह मीठा- खट्टा फल फाइबर और विटामिन सी (vitamin C) से समृद्ध होता है। इसमें पाया जाना वाला नेचुरल शुगर भी काफी कम होता है, जिस वजह से डायबिटीज मरीज बिना किसी डर के इसका सेवन कर सकते हैं।

संतरे का सेवन
संतेर का सेवन शुगर पेशेंट के लिए फायदेमंद माना गया है। इसमें साइट्रिक एसिड (citric acid) और फाइबर भरपूर होता है, जो डायबिटीज के प्रभाव को कम करने में सक्षम है। डायबिटीज के मरीज को संतरा या संतरे के जूस का सेवन कर सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.