बागपत जनपद के थाना रमाला पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए पशु क्रूरता के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स X पर वायरल हुए उस वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें एक व्यक्ति कुत्ते के साथ क्रूरता करते हुए उसे जबरन शराब की बोतल से मादक द्रव्य पिलाता नजर आ रहा था।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
वायरल हुई करीब 19 सेकंड के इस वीडियो में युवक कुत्ते को दबोचकर उसके मुंह में शराब डालने का प्रयास करता दिखाई देता है, जबकि कुत्ता खुद को छुड़ाने के लिए संघर्ष करता नजर आता है। वीडियो के वायरल होते ही पशु प्रेमियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए इसे अमानवीय और निंदनीय कृत्य बताया।

पुलिस ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान
पुलिस के अनुसार, उक्त वीडियो का संज्ञान सोशल मीडिया सेल बागपत एवं थाना रमाला पुलिस द्वारा लिया गया। जांच के दौरान वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति की पहचान की गई, जिसके बाद आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ बल्लम पुत्र जयपाल सिंह, निवासी ग्राम किरठल, थाना रमाला, जनपद बागपत के रूप में हुई है।
पुलिस ने दी सख्त चेतावनी- पशु क्रूरता बर्दाश्त नहीं
बता दें कि थाना रमाला पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पशुओं और बेजुबानों के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि इस तरह का कोई भी प्रकरण संज्ञान में आता है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।