मजबूती के साथ खुला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 195 अंक उछला, निफ्टी 26,100 के पार, ये स्टॉक्स चढ़े

0 43

मुंबई: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बाजार खुलते ही एक समय में 195.05 अंक की उछाल के साथ 85,426.97 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी समय, एनएसई निफ्टी भी 43.20 अंक की बढ़त के साथ 26,111.35 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। खबर के मुताबिक, शुरुआती सत्र के दौरान निफ्टी पर टेक महिंद्रा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टीसीएस, डॉ रेड्डीज लैब्स, आईसीआईसीआई बैंक बड़े गेनर्स के तौर पर उभरे, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, SBI लाइफ इंश्योरेंस, ट्रेंट, अपोलो हॉस्पिटल्स, सिप्ला लूजर्स में शामिल दिखे। सेक्टोरल लेवल पर देखें तो आईटी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1 प्रतिशत ऊपर रहे।

सेंसेक्स की कंपनियों में से टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, HDFC बैंक और मारुति सबसे ज़्यादा फायदे में रहीं। हालांकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स पिछड़ने वालों में से थीं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स फ्लैट ट्रेड कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4% नीचे है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा कि शुक्रवार को निफ्टी में गिरावट आई, कमजोर ग्लोबल संकेतों और एआई और टेक वैल्यूएशन में बढ़ोतरी को लेकर नई चिंता के कारण इंडेक्स कमजोर दिख रहा था। साथ ही, वॉल स्ट्रीट की एआई से होने वाली वापसी, संभावित अमेरिका-इंडिया ट्रेड डील को लेकर उम्मीद, अक्टूबर में महंगाई का 0.25 परसेंट पर कम होना, न्यूयॉर्क फेड से सपोर्टिव कमेंट्स और कच्चे तेल की गिरती कीमतें भारत के लिए अच्छी उम्मीदें हैं।

रुपया 49 पैसे बढ़कर 89.17 पर पहुंचा
सोमवार को रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरा और बैंकों द्वारा US डॉलर की बिक्री और दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 49 पैसे बढ़कर 89.17 पर पहुंच गया। फॉरेक्स ट्रेडर्स के अनुसार, घरेलू इक्विटी मार्केट में अच्छी शुरुआत और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दखल से घरेलू यूनिट को सपोर्ट मिला। पीटीआई की खबर के मुताबिक, रुपया डॉलर के मुकाबले 89.46 पर खुला और फिर 89.17 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 49 पैसे ज़्यादा था।

शुक्रवार को रुपया US डॉलर के मुकाबले 98 पैसे गिरकर 89.66 के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। तीन साल से ज़्यादा समय में सबसे बड़ी गिरावट के साथ, घरेलू करेंसी 98 पैसे गिरकर आखिरकार अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 89.66 पर आ गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.