महाकुंभ : मौनी अमावस्या के पहले ही लोगों का हुजूम, अब तक 15 करोड़ से अधिक ने लगाई ‘आस्था की डुबकी’, खचाखच भरे हैं रास्ते
महाकुंभ नगर: जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या से पहले ही प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। जी हां, प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ को 16 दिन हो चुके हैं। इन 16 दिनों में 15 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। वहीं इस बीच यहां संगम में अब तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसके साथ ही आज सुबह 8 बजे तक 34.50 लाख श्रद्धालुओं ने यहां स्नान किया है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़
जी हां, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम पर आज भी पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज जहां-जहां भी नजर जा रही है वहीं श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आते हैं और श्रद्धालुओं के रुकने का सिलसिला ही थम नहीं रहा है। लगातार तमाम घाटों से आज श्रद्धालुओं का की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इस बीच महाकुंभ डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 15 करोड़ के पार जा पहुंचा है। बीते 17 दिनों में महाकुंभ में 15 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। वहीं अब तक के आयोजित हुए कुंभ मेले में पहली बार 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया है।
महाकुंभ में 15 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके
यहां बीते मकर संक्रांति के दिन 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं, पूज्य संतो और कल्पवासियों ने अमृत स्नान किया था। वहीं आगामी मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ लोगों के आगमन का अनुमान है। इस बार के महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा का समुचित ध्यान रखा जा रहा है। वहीं महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी है। पूरे प्रयागराज को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इसी कारण से जो बाहरी गाड़ियां हैं, उन्हें शहर में एंट्री नहीं करने दिया जा रहा है।

ऐसे हैं इंतजाम
इसके साथ ही संगम तटों पर बैरिकेडिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है, ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे। वहीं श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए हर सेक्टर और जोन में विशेष व्यवस्था की गई है और इस दौरान किसी भी तरह का प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा। संगम पर अत्यधिक भीड़ जमा न हो, इसके लिए ICCC(इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) निगरानी करेगा और भीड़ वाले इलाकों में त्वरित कार्यवाही के लिए विशेष दल तैनात किए गए हैं। वहीं प्रमुख मार्गों पर खास निगरानी की जा रही है, साथ ही अराजक और संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।
जानकारी दें कि, मेला क्षेत्र में अतिक्रमण कर लगाई गई अवैध दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा के लिए साफ और चौड़ी सड़कें उपलब्ध कराई जा सकें। इसमें कहा गया है कि स्वच्छता कर्मियों को साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।