नीले ड्रम में जाने के डर से पति ने पत्नी की उसके बॉयफ्रेंड से कराई शादी, कहा- बच्चों को मैं खुद पाल लूंगा

0 134

गाजीपुरः यूपी के गाजीपुर में खानपुर थानाक्षेत्र के जमीन संदल गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पति ही अपनी पत्नी व 2 बच्चों की मां की शादी उसके प्रेमी से करा दी। महिला के बच्चे पति के पास रहेंगे। पति ने कहा कि कई बार समझाने के बावजूद जब पत्नी नहीं मान रही है तो उसे जबरदस्ती अपने घर में रखकर मुझे भी नीले ड्रम में नहीं जाना। मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दो बच्चों की मां का गांव के युवक से हो गया अफेयर

जानकारी के मुताबिक, जमीन संदल गांव निवासी अशोक बिंद ने बताया कि उसकी शादी कुछ वर्षों पूर्व बिंदपुरवा निवासिनी रेखा बिंद से हुई थी। इसके बाद उन्हें एक बेटी व एक बेटा भी हुए। इनमें पुत्र की उम्र 5 व पुत्री की उम्र महज 3 वर्ष है। अशोक ने बताया कि वो मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। इस बीच रेखा की आंखें जमीन संदल के ही निवासी सागर बिंद से लड़ गई। कई माह से दोनों बात भी करते थे। इस घटना का पता अशोक को भी चल गया तो उसने कई बार रेखा को समझाया लेकिन वो नहीं मानी। पति ने सागर को भी समझाया लेकिन वो भी नहीं माना।

प्रेमी के साथ फरार हो गई थी महिला

इस बीच बीते 25 अगस्त को वो अपने प्रेमी संग घर छोड़कर भाग गई। इसके बाद 1 सितंबर को उसने एसपी को भी पत्र भेजा था। इधर जब पत्नी पर किसी तरह का असर नहीं हुआ तो उसने किसी तरह से पत्नी से संपर्क किया और पूछा कि वो क्या चाहती है। जब पत्नी ने कहा कि वो प्रेमी के साथ रहेगी तो थक हार कर अशोक ने ही समझौते का फैसला किया और अपने परिजनों से बातचीत करने के बाद मौखिक रूप से ये कहते हुए अपनी पत्नी रेखा की शादी उसके प्रेमी सागर से करा दिया कि ‘मुझे नीले ड्रम में नहीं जाना है।’

महिला ने लिखित में दिया वह पति के साथ नहीं रहेगी

लिखित रूप से पत्नी ने अपनी सहमति दी और कहा कि मैं अपने पति के साथ नहीं रहूंगी बल्कि अपने प्रेमी के साथ ही रहूंगी। ये भी लिखा कि मेरे दोनों बच्चे अपने पिता के साथ ही रहेंगे। उसने कहा कि अशोक को वो तलाक देगी और सागर के साथ कोर्ट मैरेज करेगी। उसी पत्र पर प्रेमी सागर ने भी लिखा कि वो रेखा से शादी करना चाहता है। जिसके बाद पति ने पत्नी की शादी करा दी। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में घटना की खूब चर्चा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.