NCR में काल बना कोहरा, एक के बाद एक सड़क हादसे; फरीदाबाद में दो की मौत

0 3,842

 

NCR Accidents News: सोमवार सुबह उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। इसका सीधा असर एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर देखने को मिला, जहां एक के बाद एक सड़क हादसे सामने आए। NCR के इलाके में कई गाड़ियों के टकराने की खबरें आईं। फरीदाबाद में तो हादसे में दो लोगों की जान भी चली गई।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टक्कर
गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कम विजिबिलिटी के चलते दो अलग-अलग हादसों में चार वाहन आपस में टकरा गए। इन दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हुए। सूचना मिलते ही NHAI की टीम और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसों के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरू कराई गई।

फरीदाबाद में जानलेवा हादसा
हरियाणा के फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सीकरी के पास घनी धुंध के कारण एक तेज रफ्तार फोर्ड एंडेवर सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे से उतरते समय कार की गति काफी तेज थी। घने कोहरे के कारण चालक को आगे खड़ा कंटेनर दिखाई नहीं दिया और टक्कर हो गई। मृतकों में एक की पहचान जयपुर निवासी संदीप के रूप में हुई है।

हापुड़ में कई वाहन भिड़े
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भी घने कोहरे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बड़ा हादसा हुआ। निजामपुर बाईपास के पास आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें चार लोग घायल हो गए। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

बुलंदशहर में भिड़े ट्रक
बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में NH-34 के सुखलालपुर मोड़ पर घने कोहरे के कारण सोमवार सुबह दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक का ड्राइवर केबिन में फंस गया और घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस चालक के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला। घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां भी कोहरे की वजह से इलाके में विजिबिलिटी बेहद कम थी, जिसके कारण दुर्घटना हुई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.