मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का भव्य शुभारंभ

सड़क सुरक्षा को लेकर माहभर चलेगा जागरूकता अभियान, यातायात नियमों के पालन की दिलाई गई शपथ, प्रचार वाहनों को दिखाई गई हरी झंडी

0 430

गौतमबुद्धनगर: जनपद में परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का शुभारंभ आज उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। माह भर चलने वाले इस विशेष अभियान का आयोजन 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर दो दर्जन प्रचार वाहनों को रवाना कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल जुर्माने से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग पर विशेष जोर देते हुए ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान की सराहना की तथा ओवर स्पीडिंग और नशे की हालत में वाहन चलाने के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की अपील की।
डीसीपी (यातायात) प्रवीण रंजन सिंह ने जनपद को ‘जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट’ बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को शून्य करने के लक्ष्य के साथ पुलिस एवं परिवहन विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने तथा अन्य यातायात उल्लंघनों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
एआरटीओ (प्रर्वतन) डॉ. उदित नारायण पाण्डेय ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने ‘वीर योजना’ के अंतर्गत सड़क दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित सहायता, ‘कैशलेस ट्रीटमेंट योजना’ के माध्यम से घायलों को नकद रहित उपचार तथा ‘हिट एंड रन योजना’ के अंतर्गत दुर्घटना के बाद फरार वाहन चालकों के मामलों में मुआवजा प्रावधान की विस्तृत जानकारी दी। इन योजनाओं के माध्यम से दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित राहत एवं न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैसलाल, एआरटीओ विनय सिंह, यात्रीकर अधिकारी के0जी0 संजय, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) संजय गुप्ता, मोटर वाहन स्कूल के चालक प्रशिक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा लगभग 150 से अधिक लोग उपस्थित रहे। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रर्वतन) ने बताया कि प्रचार वाहन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर यातायात नियमों से संबंधित संदेश, जागरूकता पोस्टर एवं शपथ अभियान के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में सक्रिय सहभागिता करें और सड़क सुरक्षा को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाएं। हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं, निर्धारित गति सीमा का पालन करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं, क्योंकि सुरक्षित सड़कें ही सुरक्षित और खुशहाल जीवन की गारंटी हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.