मैनपुरी: मैनपुरी में घिरोर कस्बा के नाहिली रोड पर टीन शेड डालकर रह रहे दंपति के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। रात 11:45 बजे आग लगी तो पति जान बचाने के लिए बाहर निकल आया। लेकिन पत्नी आपकी चपेट में आ गई और उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई। आग से घर का सारा सामान भी जल कर राख हो गया।
घटना सोमवार रात 11:45 बजे की है। कस्बा के नाहिली रोड पर निहाल पब्लिक स्कूल के निकट राम खिलाड़ी अपनी पत्नी 52 वर्षीय सीमा के साथ टीन शेड डालकर रह रहा है। रात में अचानक आग लग गई। जब तक दंपति सोकर उठते तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। राम खिलाड़ी तो जान बचाकर बाहर निकल आया लेकिन सीमा बाहर नहीं निकल पाई और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। हालांकि सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो उसे जिला अस्पताल भेज पाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा घोषित कर दिया गया।

थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि रात में ही आग बुझा दी गई है। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगने की जानकारी सामने आई है। कोई तहरीर मिलेगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।