नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के टिकरी कलां में दुकान में आग लगने के बाद अंदर फंसे 31 साल के व्यक्ति और उसकी बीवी की दम घुटने से मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान विनीत और उसकी बीवी रेनू के तौर पर हुई। दोनों यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले थे। उनके 10 और 8 साल के दो लड़के हैं। उन्होंने बताया कि ये दंपति दुकान चलाते थे। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात 8.17 बजे दुकान से धुआं और आग निकलने की खबर मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने पाया कि दुकान का शटर आंशिक रूप से नीचे गिरा था। फिर अंदर घना धुआं भरा था।
किस वजह से दुकान में लगी आग?
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, दुकान के काउंटर के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का शक है, जिससे दुकान के ऊपर रखे प्लास्टिक के पैकेट जल गए। जैसे ही आग फैली धुआं दुकान में भरा और शटर में करंट आने से पति-पत्नी बाहर नहीं निकल पाए। उन्होंने बताया कि भागने की कोशिश में दंपति ने शटर को नीचे करने की कोशिश की, लेकिन वे अंदर ही फंसे रहे। फिर दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

दुकान ने ऐसे निकाली गई बॉडी
उन्होंने ने बताया कि यूपी के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले विनीत और उसकी पत्नी रेनू की मौत हो गई। पुलिस ने लकड़ी के लट्ठे की मदद से शटर को खोला और दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें तुरंत बहादुरगढ़ के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका की बहन ने क्या बताया?
पुलिस ने बताया कि अपराध टीम और अग्निशमन दल ने मौके का निरीक्षण किया। इस मामले की जांच चल रही है। रेनू की बहन अलका ने कहा कि दुकान से धुआं निकलता देखकर सबसे पहले दंपति के बच्चे ही अपने चाचा को बताने पहुंचे थे। बच्चों ने मेरे पति को फोन करके इसके बारे में बताया। पूरा परिवार दुखी है और बच्चों को सांत्वना दे रहा है, जो उस घटना को देखने के बाद से गहरे सदमे में हैं।