महाराष्ट्र में आज से 12वीं बोर्ड की परीक्षा, 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा, परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू
चंद्रपुर: महाराष्ट्र में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज यानी मंगलवार 11 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके पहले प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों में तैयारियां पूरी हो गई है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल पुणे द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की 11 फरवरी से तो कक्षा 10वीं की 21 फरवरी से परीक्षा शुरू होने वाली है। इस साल कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में कुल 15 लाख 5 हजार 37 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की बात करें तो यहां कुल 87 परीक्षा केन्द्रों पर 28,303 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। नकल को रोकने के लिए 9 मुख्य और तहसील के दस्ते ऐसे कुल 21 लोगों का दस्ता परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखेंगे। परीक्षा को देखते हुए परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
परीक्षा नकलमुक्त शांत वातावरण में हो इसके लिए जिले में गठित उड़नदस्ते में शामिल शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक), उप शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक), महिला अधिकारी वर्ग-1, जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ अधीक्षक आदि निगरानी रखेंगे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय सतर्कता समिति का गठन किया गया है। जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला सर्जन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) शामिल हैं। शिक्षा अधिकारी(योजना) जबकि शिक्षा पदाधिकारी (माध्य) समिति के सदस्य सचिव हैं। तहसील स्तरीय सतर्कता समिति में उपविभागीय अधिकारी तहसीलदार, समूह विकास अधिकारी, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, संबंधित पुलिस निरीक्षक और समूह शिक्षा अधिकारी सदस्य आदि है।
परीक्षा केन्द्रों पर निषेघाज्ञा लागू
कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को देखते हुए परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू की गई है। परीक्षा केन्द्र स्थान पर सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक 100 मीटर परिसर में प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। इस दौरान परीक्षा केन्द्र स्थान पर 100 मीटर परिसर अंतर्गत 2 या उससे अधिक व्यक्ति एकत्रित जमा नहीं हो पायेंगे।
कम्युनिकेशन सुविधाओं पर प्रतिबंध
परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर क्षेत्र में सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक नियमित और प्रतिदिन की यातायात के अलावा अन्य हलचल पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा के दौरान झेराक्स, फैक्स, एसटीडी बुथ, पेजर, मोबाईल फोन, ईमेल, इंटरनेट आदि सुविधा या अन्य कोई भी कम्युनिकेशन सुविधा पर प्रतिबंध रहेगा।
उक्त आदेश चंद्रपुर जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर लागू रहेगा। यह आदेश उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा 11 फरवरी से 5 मार्च 2025 तक परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक अमल रहेंगा। उक्त आदेश का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर प्रचलित कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसा आदेश जिलाधिकारी विनय गौडा ने जारी किया है।