Indian Railways : रेलवे ने अब दोबारा शुरु की सर्विस , ट्रेन में अब नहीं ले जाना होगा चादर-कंबल

0 422

Indian Railways : ट्रेन में सफर करने वालो के लिए एक अच्छी खबर है , अब आपके AC में ट्रेबल करते समय कम्बल या चादर नही ले जाना होगा ।

यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होना था , लेकिन सभी जोनल ने इसे लागू करने में काफी देर कर दी । 21 मार्च 2022 को ये निर्देश लागू करना चालू कर दिया गया है । जिसकी शुरुआत हुई छपरा से दुर्ग जाने वाले सारनाथ एक्सप्रेस, बनारस नई दिल्ली एक्सप्रेस और बरेली भुज एक्सप्रेस से । हालांकि, 15 अप्रैल तक कुछ और ट्रेनों में भी ये सुविधा चालू की जाएंगी । ये सुविधा अभी लंबी दूरी की ट्रेनों को दी जा रही है ।

कोरोना वायरस की वजह से पिछले 2 साल से AC कोच के पर्दे और चादर-कंबल की सुविधा को बंद की थी । यात्रियों की असुविधा को देखते हुए भारतीय रेल की तरफ से डिस्पोजल बेडरोल की सर्विस शुरू की गई थी , अब आप पैसे देकर ये सुविधाए खरीद सकते है ।

डिस्पोजल बेडरोल के लिए आपको 300 रु देने होंगे इसमें आपको चादर ,कम्बल , तौलिया आदि सुविधाए दि जाती है .

लगभग सभी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा दोबारा शुरू की जा रही है, लेकिन इसके लिए कोई एक्सट्रा पैसे यात्रियों से ट्रेन में नहीं लिए जाएंगे।

वहीं, रेलवे के एक अधिकारी भी यही बताया कि बाकी ट्रेनों में भी यात्रियों को एक्सट्रा पैसे देने की जरूरत नहीं होगी। बेडरोल के चार्ज AC बर्थ की रिजर्वेशन टिकट में पहले ही जोड़ा जाएगा । हालांकि, गरीब रथ और दुरंतो एक्सप्रेस के स्लीपर बर्थ के यात्रियों को बेडरोल के लिए सिर्फ 25 रु देगें ।

खाना ऑर्डर कैसे करे

यात्री IRCTC मोबाइल ऐप, www.ecatering.irctc.co.in वेबसाइट व ऐप या 1323 में कॉल करके मांगा सकते है । इसके साथ केटरिंग वाली ट्रेनों में वहीं पर ऑर्डर पर भी खाना लिया जा सकता है ।

1 अप्रैल से इंदौर और अंबेडकर नगर से चलने वाली इन ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू

इंदौर-दौंड एक्सप्रेस
इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
इंदौर-नागपुर त्रिशताब्दी एक्सप्रेस
इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस
इंदौर-भंडारकुंड पेंचवैली एक्सप्रेस
इंदौर-बीकानेर महामना एक्सप्रेस
इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर
इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया अयोध्या कैंट
डॉ अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
डॉ अंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस
डॉ अंबेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस
24 मार्च से इन ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू हुई-

गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस

लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
लखनऊ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस
लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस
28 मार्च से इन ट्रेनों में बेडरोल देने की सुविधा शुरू हुई-

टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस
टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस
रामेश्वरम एक्सप्रेस
बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस
काठगोदाम-जैसलमेर
रामनगर-जैसलमेर
रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस

14 फरवरी से IRCTC ने सभी ट्रेनों में यात्रियों के लिए फूड सर्विस भी शुरू कर दी है। अब यात्रियों को ट्रेन में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा पहले जैसी मिलेगी। लंच और डिनर में थाली दी जाएगी। वहीं ब्रेकफास्ट का मेन्यू अलग होगा।

सभी ट्रेनों में केटरिंग सर्विस के जरिए मिलेगा खाना
राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी लगभग 30% प्रीमियम ट्रेनों में दिसंबर 2021 से ही केटरिंग सर्विस शुरू कर दी गई थी। जनवरी 2022 तक 80% ट्रेनों में केटरिंग सर्विस शुरू हो गई थी। 14 फरवरी 2022 तक बची 20% ट्रेनों में केटरिंग सर्विस शुरू हो गई है।

इन सावधानियों के साथ ट्रेन में खरीद सकते हैं खाना

IRCTC के ई-केटरिंग से खाना भी मांगा सकते है ।

खाना खरीदते वक्त ऑनलाइन भुगतान करे
पैकेट का बाहरी कवर तुरंत फेकें
मास्क और सैनिटाइजर अपने साथ लाए

Also Read : Pakistan पीएम इमरान खान के अविश्वास प्रस्ताव से पहले इस्तीफा देने की संभावना: सूत्र

 

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.