लंदन में जयशंकर की सुरक्षा में चूक से भड़के ब्रिटिश सांसद, कहा- खालिस्तानी गुंडे, ‘लोकतंत्र के लिए अपमान..’
लंदन: लंदन में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की सुरक्षा में चूक की घटना सामने आई है, जिससे ब्रिटेन पर कूटनीतिक दबाव बढ़ रहा है। 6 मार्च की शाम को चैथम हाउस में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के बाद बाहर निकलते समय उन पर हमला जिसके बाद ब्रिटेन की विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने इस हमले को ‘खालिस्तानी गुंडों’ की करतूत बताया है और इस मामले को गंभीरता से उठाया है। दरअसल, एक प्रदर्शनकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को भेदने की कोशिश की, जिसे लेकर ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में हंगामा हुआ। ब्लैकमैन ने इस घटना को लोकतंत्र के लिए अपमान करार दिया और गृहमंत्री यवेट कूपर से यह सवाल किया कि भविष्य में आने वाले विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी।
खालिस्तानी समर्थकों ने किया हमला
ब्लैकमैन ने संसद में बताया कि भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर पर कल उस समय हमला हुआ, जब वह एक सार्वजनिक स्थल से बाहर आ रहे थे। उन पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला किया, जो जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन है। ब्लैकमैन ने यह भी कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस और सुरक्षा बल उनकी सुरक्षा करने में असफल रहे। ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) ने मध्य लंदन में चैथम हाउस के बाहर हुई घटना की कठोर आलोचना करते हुए एक बयान जारी किया और कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा फिर से न हो.”
लूसी पॉवेल ने जाहिर की गंभीर चिंता
हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता लूसी पॉवेल ने इस घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में जानकर उन्हें बेहद दुख हुआ है। उन्होंने इसे पूरी तरह अस्वीकार्य करार देते हुए कहा कि वे नहीं चाहतीं कि उनके देश में आने वाले आगंतुकों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाए। लूसी पॉवेल ने ब्लैकमैन को यह भरोसा दिलाया कि गृह मंत्री इस मामले पर पूरी जिम्मेदारी से जवाब देंगी। इधर भारतीय विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन के चार्ज डी’अफेयर्स क्रिस्टीना स्कॉट को बुलाकर अपनी गंभीर चिंताएं व्यक्त कीं और ब्रिटिश सरकार से अपने कूटनीतिक कर्तव्यों को निभाने की मांग की।