Share Market : नहीं थम रहा है मंदी का सिलसिला, शेयर बाजार में फिर से छायी मनहूसियत

0 50

मुंबई : शेयर बाजार में मंदी का सिलसिला ऐसा है, जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पर भी शेयर बाजार में गिरावट जारी है। आज के प्री ओपनिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 137.22 अंकों तक नीचे गिरकर 74,202.87 अंकों पर पहुंच गया है। साथ ही एनएसई का निफ्टी भी मामूली 28 अंकों की गिरावट के साथ 22,516.70 पर ट्रेड कर रहा है। आज मुद्रा विनिमय बाजार से भी बुरी खबर आ रही है। जिसमें भारतीय रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर मजबूत होता हुआ नजर आ रहा है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 6 पैसे गिरकर 87.18 पर आ गया। बिजनेस से जुड़ी अनिश्चितताओं और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से दुनियाभर में सुस्त धारणा बनी रही। हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी करेंसी इंडेक्स डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भारतीय मुद्रा रुपये को तेज गिरावट से बचने में मदद मिली।

डॉलर में आयी गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.13 पर खुला और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 87.18 पर आ गया, जो पिछले बंद स्तर से 6 पैसे की गिरावट दर्शाता है। 3 दिन की तेजी पर विराम लगाते हुए रुपया गुरूवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 87.12 पर बंद हुआ। पिछले 3 लगातार सत्रों में इसमें 31 पैसे की तेजी आई थी। इस बीच, 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.99 पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69.60 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के 6 महीने के निचले भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों की तुलना विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने गुरूवार को शुद्ध रूप से 2,377.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.