Koffee with Karan:नहीं लौटेगा, करण जौहर ने इमोशनल नोट के साथ किया ऐलान

0 419

Koffee with Karan:कॉफ़ी विथ करण एक ऐसा शो है जहाँ करण आते कई सेलिब्रिटी को बुलाते है और उनके राज़ से पर्दा फार्श करते है। इस शो में कई सेलिब्रिटी ने अपने ऐसे सीक्रेट शेयर किये है जिससे सुनकर उनके फैंस भी हैरान हो गए। इस शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल ये शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। इस बात का खुलासा खुद करन जोहर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके किया है।

आपको बता दें की यह सैड न्यूज, करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जर‍िए दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘हेलो, कॉफी विद करण 6 सीजन्स तक मेरी और आपकी जिंदगी का हिस्सा रहा है। मैं ये सोचता हूं क‍ि इस शो ने कुछ तो प्रभाव डाला है और पॉप कल्चर के इत‍िहास में कहीं तो जगह बनाई है। और इसल‍िए भारी मन से मैं ये अनाउंस कर रहा हूं क‍ि कॉफी विद करण अब वापस नहीं आने वाला है।

करण के इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां कई सेलेब्स और फैंस इस खबर से दुखी दिखाई दे रहे है। एक यूजर लिखते – ‘ये बहुत दुख की बात है, KWK मेरे और दूसरों के लिए आइकॉन‍िक ग‍िल्टी प्लेजर था।’
एक यूजर ने इस बात को फेक बताया और इससे प्रैंक का नाम दिया। एक यूजर ने तो बॉलीवुड के सभी मैरिड कपल के लिए एक अलग टॉक शो की मांग की हैं।

वहीं दूसरी तरफ इस शो के बंद होने से लोग काफ़ी खुश दिखाई दे रहे है। और इस निर्णय को अच्छा बता रहें हैं। एक यूजर ने इस शो के बंद होने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया हैं। एक यूजर ने तो इस खबर को आज की सबसे अच्छी खबर बताया। एक यूजर ने तो यहाँ तक भी लिखा- ‘मुझे लगा करण कहेंगे क‍ि शो वापस आ रहा है, पर शायद इतने कंट्रोवर्सीज और पिछले दिनों जो भी हुआ उस वजह से ये शो एंड हो रहा है।’

Also Watch:-Noida Corona Updates: उत्तर प्रदेश में पकड़ी कोरोना ने रफ्तार, एक्शन में योगी सरकार | #CoronaUpdates

Also Read:-Kerala Sreenivasan Murder:RSS वर्कर की बेटी आंसुओं से सराबोर फिर भी बोली भारत माता की जय बोल रही

रिपोर्ट: अमृतरश्मि

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.