Samsung Galaxy S26 सीरीज की लॉन्च डेट से उठा पर्दा, सेल डेट भी हुई लीक, मिलेंगे ये खास फीचर्स

0 474

सैमसंग गैलक्सी एस26 सीरीज की लॉन्च डेट के साथ-साथ सेल डेट की भी डिटेल सामने आ गई है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग की यह फ्लैगशिप सीरीज अगले महीने लॉन्च हो सकती है। सैमसंग ने अपनी पिछले Galaxy S25 सीरीज को जनवरी 2025 में पेश किया था। इस साल कंपनी की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज की लॉन्चिंग में देरी हो सकती है। कंपनी की तरफ से फिलहाल गैलेक्सी इवेंट 2026 की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हाल में समाप्त हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में भी कंपनी ने अपने ट्रिपल फोल्डेबल फोन को शोकेस किया था।

Samsung Galaxy S26 सीरीज कब होगी लॉन्च?
पहले आई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज 25 फरवरी को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश की जाएगी। इसे मार्च में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से पहले गैलेक्सी इवेंट में पेश किया जाएगा। इस सीरीज में Galaxy S26, Galaxy S26 Plus और Galaxy S26 Ultra पेश किया जाएगा। इसके अलावा Galaxy S26 Edge को भी आने वाले कुछ महीनों में उतारा जा सकता है।

Deallabs की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग की इस फ्लैगशिप सीरीज को 11 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यूरोप में इसकी बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से 11 मार्च को शुरू होगी। हालांकि, भारत या अन्य रीजन में इसकी सेल में और देरी हो सकती है। सैमसंग की पिछली सीरीज को 22 जनवरी 2025 को लॉन्च किया गया था, जबकि इसकी सेल 7 फरवरी 2025 को शुरू हुई थी।

मिलेंगे ये खास फीचर्स
Samsung Galaxy S26 Ultra के बारे में कुछ लीक रिपोर्ट्स पहले सामने आई हैं, जिनमें इसके कई फीचर्स रिवील हुए हैं। यह फ्लैगशिप फोन क्वालकॉम के सबसे लेटेस्ट और फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कुछ रीजन में इसे Exynos 2600 चिपसेट के साथ भी पेश किया जा सकता है। यह सैमसंग का पहला 2nm चिपसेट है, जिसे कंपनी ने हाल ही में पेश किया है।

सैमसंग के अपकमिंग अल्ट्रा फोन के कैमरे और बैटरी के साथ चार्जिंग फीचर में अपग्रेड किया जा सकता है। यह फोन 200MP के मेन कैमरा के साथ-साथ पेरीस्कोपिक टेलीस्कोप कैमरा के साथ आ सकता है। इसमें 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 60W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, Galaxy S26 और Galaxy S26 Plus में 4,900mAh की बैटरी मिल सकती है। ये तीनों फोन 24MP शूटिंग ऑप्शन और कैमरा असिस्टेंट फीचर्स के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा इनमें जबरदस्त एआई फीचर्स मिल सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.