घर में प्रेमी, बक्से में कैद! कानपुर में 45 मिनट तक बॉयफ्रेंड को बंद कर बाहर से लगाया ताला, पुलिस बुलानी पड़ी

0 381

उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया एक हैरान करने वाला मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को मिलने के लिए घर बुलाया, लेकिन अचानक परिजनों के पहुंचने पर उसे बक्से में छिपा दिया। हैरानी की बात यह रही कि युवती ने बक्से को बाहर से ताला लगाकर करीब 45 मिनट तक बंद रखा। अंततः पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बक्सा खोला गया, तब जाकर युवक बाहर निकल सका।

चाची के शक से खुला पूरा मामला
यह घटना चकेरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जानकारी के मुताबिक युवती का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम संबंध था। शुक्रवार सुबह जब युवती का भाई बाहर गया और मां फैक्ट्री चली गई, तभी उसने अपने बॉयफ्रेंड को फोन कर घर बुला लिया। युवक करीब 11:30 बजे बाइक से युवती के घर पहुंचा।

इसी दौरान युवती की चाची घर आ गईं। एक कमरे से युवक की आवाज सुनकर उन्हें शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन युवती ने नहीं खोला। घबराहट में युवती ने प्रेमी को कमरे में रखे बक्से के अंदर छिपा दिया और बाहर से ताला लगा दिया।

घरवालों ने खोजा युवक, बक्से से आई आवाज
चाची ने शोर मचाया और युवती की मां व भाई को फोन कर बुलाया। कुछ देर बाद भाई घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। घरवालों ने कमरे और पूरे घर में युवक को तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला। तभी बक्से के अंदर से हल्की आवाज सुनाई दी। परिजनों ने युवती से बक्से की चाबी मांगी, लेकिन उसने इनकार कर दिया।

पुलिस ने खुलवाया ताला, बक्से से निकला प्रेमी
चाबी न मिलने पर परिजन ताला तोड़ने की कोशिश करने लगे। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की सख्ती के बाद युवती ने बक्से का ताला खोला। जैसे ही बक्सा खुला, अंदर से युवक बाहर निकला। गुस्साए परिजनों ने युवक के साथ मारपीट की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया। इसके बाद पुलिस युवक और युवती दोनों को चौकी ले गई।

पड़ोस का ही रहने वाला है युवक
चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि युवक उसी मोहल्ले का रहने वाला है और युवती के घर से कुछ ही दूरी पर रहता है। दोनों से पूछताछ की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.