LPG Gas Cylinder Price Today: गैस सिलेंडर के दामों में आई भारी गिरावट, प्रति सिलेंडर 135 रुपये की कटौती

0 310

नई दिल्ली: आज 1 जून को रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price Today) के नए रेट जारी कर दिए गए हैं और 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती की गई है। यह सिलेंडर आज से 135 रुपये सस्ता हो गया है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने वाणिज्यिक सिलेंडर के रेट में 135 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद इंडेन सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो जाएगा और दिल्ली में 2219 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से उपलब्ध होगा।

घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिली राहत
घरेलू उपभोक्ताओं यानी 14.2 किलो के सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को आज इस सिलेंडर पर कोई राहत नहीं मिली है। इसके रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 19 मई के समान ही बना हुआ है।

जानिए अपने शहर में सिलेंडर की घटी कीमत (19 KG)

दिल्ली में 2354 की जगह 2219 रुपये मिलेंगे।
मुंबई में 2306 की जगह 2171.50 रुपये मिलेंगे.
कोलकाता में 2454 की जगह 2322 रुपये मिलेंगे.
चेन्नई में 2507 की जगह 2373 रुपये मिलेंगे.

अप्रैल-मई में लगातार बढ़े दाम
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम अप्रैल और मई में कई गुना बढ़े। मार्च में 19 किलो का सिलेंडर जिसकी कीमत दिल्ली में 2012 रुपये थी, वह 1 अप्रैल को 2253 रुपये पर आ गया। ठीक एक महीने पहले 1 मई को इसकी कीमतों में 102 रुपये का इजाफा हुआ था। इसके बाद 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2354 रुपये पर आ गया।

रसोई गैस (एलपीजी) के दाम मई में कई गुना बढ़े और घटे।
मई में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम दो बार बढ़े, जिसके तहत घरेलू रसोई गैस 7 मई को 50 रुपये महंगा हो गया, जबकि 19 मई को भी इसमें 3.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई। जिसके बाद घरेलू एलपीजी 1000 रुपये को पार कर गया। 7 मई को कमर्शियल गैस सिलेंडर में 10 रुपये की कमी की गई, जबकि 19 मई को इसकी दर में 8 रुपये की वृद्धि की गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.