Mahakumbh 2025: आज प्रयागराज पहुंचेंगे PM मोदी, त्रिवेणी संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी, जानें पूरा शेड्यूल

0 54

प्रयागराज: प्रधानमंत्री पीएम मोदी आज यानी बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। वे यहां त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। पीएम मोदी करीब ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे, इस दौरान वे अलग-अलग कार्यकर्मों का हिस्सा बनेंगे। मिली जानकरी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9:10 बजे नई दिल्ली से चलकर 10 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। प्रयागराज एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए 10:35 बजे महाकुंभ मेला क्षेत्र में डीपीएस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे।

निषाद राज क्रुज से पहुचेंगे संगम नाेज
प्रधानमंत्री 10:45 बजे अरैल घाट पहुंचेंगे। इसके बाद निषाद राज क्रूज पर सवार होकर अरैल घाट से संगम नोज पहुंचेंगे। संगम पर त्रिवेणी की धारा में आस्था की पवित्र डुबकी लगाएंगे। त्रिवेणी स्नान के बाद वे गंगा पूजन करेंगे। संगम पर ही साधु सतों से मिलने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसके बाद पीएम मोदी अक्षयवट में दर्शन करेंगे। अक्षयवट के बाद प्रयागराज में स्थित लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। महाकुंभ क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक घंटे का कार्यक्रम आरक्षित रखा गया है। महाकुंभ क्षेत्र से निकलकर डीपीएस ग्राउंड से हेलीकॉप्टर के जरिए एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

नेत्र कुंभ के शिविर का अवलोकन करेंगे पीएम
बता दें कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। गंगा स्नान और पूजन के बाद पीएम मोदी सेक्टर 6 में लगाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे। पीएम मोदी नेत्र कुंभ शिविर का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 2019 के कुंभ मेले में भी आए थे, इस दौरान उन्होंने गंगा स्नान किया था और गंगा पंडाल में स्वच्छता ग्राहियों के पांव पखारे थे और सामाजिक समरसता का संदेश दिया था। वहीं इस बार पीएम का कार्यक्रम नेत्र कुंभ के शिविर में प्रस्तावित किया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.