दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड जीतने के बाद ममूटी ने मोहनलाल को किया सम्मानित, भाईचारा देख फैंस हुए भावुक

0 1,115

मुंबई: मोहनलाल और ममूटी, OG मलयालम सुपरस्टार सालों से एक-दूसरे के पक्के दोस्त हैं। वे महेश नारायणन की डायरेक्शन में बनी पॉलिटिकल जासूसी थ्रिलर ‘पैट्रियट’ में भी साथ नजर आने वाले हैं, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। यह कई सालों बाद दोनों की साथ में बड़े पर्दे पर वापसी है। ममूटी ने इंस्टाग्राम पर सेट से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया, जब फिल्म के सेट पर दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद मोहनलाल का ममूटी ने भव्य स्वागत किया।

ममूटी ने मोहनलाल को सम्मानित किया
ममूटी को पूरी क्रू की मौजूदगी में मोहनलाल को एक सेरेमोनियल शॉल ओढ़ाते हुए देखा गया, जब वे खुशी से चिल्ला रहे थे। ममूटी ने यह पल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों की बहुत ही खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिल रही है। सभी दोनों की दोस्ती की तारीफ कर रहे हैं।

मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा
मोहनलाल को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए मशहूर दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 देने की घोषणा की गई। ममूटी ने पहले अपने X अकाउंट पर उन्हें बधाई दी थी। उन्होंने कहा, ‘एक कलीग, एक भाई और एक आर्टिस्ट से कहीं ज़्यादा, जिसने दशकों तक इस शानदार सिनेमाई सफर पर काम किया है। दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड सिर्फ एक एक्टर के लिए नहीं है, बल्कि एक सच्चे आर्टिस्ट के लिए है, जिसने सिनेमा को जिया और उसमें सांस ली है। लाल, तुम पर बहुत खुशी और गर्व है। तुम सच में इस ताज के हकदार हो।’

ममूटी-मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म
महेश नारायणन द्वारा डायरेक्टेड और एंटो जोसेफ द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘पैट्रियट’ जासूसी, एक्शन और देशभक्ति का शानदार मिश्राण हैं। कहानी एक रिटायर्ड JAG ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका रोल ममूटी ने किया है। जिसे जासूसी के लिए गलत तरीके से फंसाया जाता है। अपना नाम साफ करने और देश की रक्षा करने के इरादे से वह एक सीक्रेट मिशन पर निकलता है। इस हाई-स्टेक्स ऑपरेशन में उनके साथ मोहनलाल भी हैं, जो एक अनुभवी आर्म्ड फोर्स ऑपरेटिव का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में कुंचाको बोबन, फहाद फासिल, नयनतारा और रेवती जैसे शानदार कलाकारों भी हैं। अभी तक फिल्म ‘पैट्रियट’ की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.