‘मेरा पूरा परिवार खत्म हो गया…’, सऊदी बस हादसे में 18 परिजनों को खोने वाले आसिफ की ज़ुबानी सुनिए दर्दनाक दास्तां

0 58

रियाद: सऊदी अरब में हुए एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में भारत के एक ही परिवार के 18 सदस्यों की मौत हो गई है। मृतकों में 9 बच्चे और 9 बड़े शामिल हैं। यह भीषण हादसा रविवार देर रात हुआ जब मक्का से मदीना जा रही यात्रियों की बस एक ऑयल टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद बस में आग लग गई। इस हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों के रिश्तेदार मोहम्मद आसिफ ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में इस पूरी त्रासदी की दर्दभरी जानकारी दी। आसिफ ने बताया कि हादसे में उनका पूरा परिवार खत्म हो गया। उन्होंने कहा, ‘मेरा साढ़ु, साली, साली का बेटा, तीन बेटियां और उनके बच्चे… सभी चले गए। परिवार के ये 18 लोग 8 दिन पहले ही जेद्दा गए थे। शनिवार को उन्हें मदीना से वापस लौटना था।’

उन्होंने बताया, ‘हमें रात डेढ़ बजे दुर्घटना की जानकारी मिली। यह एक्सीडेंट मदीना से 30 किलोमीटर दूर हुआ है।’ जानकारी के मुताबिक, परिवार जिस बस में यात्रा कर रहा था, उसे एक ऑयल टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद बस में आग भड़क उठी और सभी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

आसिफ के मुताबिक, इस भीषण हादसे में पूरे परिवार में केवल एक बच्चा ही बचा है, क्योंकि वह अमेरिका में पढ़ रहा था और परिवार के साथ इस यात्रा पर नहीं गया था। उन्होंने बताया, ‘मेरी पत्नी, उनके दामाद और बेटी के परिवार में केवल एक बच्चा बचा है… यूएस में रहने वाले रिश्तेदार के तीन बच्चे भी इस हादसे में मारे गए हैं।’

आसिफ ने यह भी स्पष्ट किया कि वे (परिवार) रामनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘इसमें ट्रैवल एजेंसी की कोई गलती नहीं है। यह महज एक हादसा था।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस बस में यह हादसा हुआ, उसमें कुल 45 भारतीय नागरिक सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि आग लगते ही बस पूरी तरह चपेट में आ गई और यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक मृतकों का आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है, लेकिन एक ही परिवार के 18 लोगों की मौत की खबर ने सबको झकझोर दिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.