नोएडा प्राधिकरण ने लगातार मिल रही शिकायतों के बाद दो लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। इसके अलावा दोनों के द्वारा काम का निष्पादन भी समय से नहीं किया जा रहा था। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने लेखपाल शुभम भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से नोएडा प्राधिकरण से अवमुक्त कर दिया है, जबकि एक अन्य लेखपाल सीमा यादव का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है। वहीं अन्य कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।
लगातार मिल रही थी शिकायतें
जारी विज्ञप्ति के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग में कार्यरत लेखपाल शुभम भारद्वाज और सीमा यादव के द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा था। दोनों के द्वारा माननीय न्यायालय से आच्छादित प्रकरणों, शासकीय कार्यों, आई.जी.आर.एस. (IGRS) एवं आर.टी.आई. (RTI) से संबंधित प्रकरणों का समय से निष्पादन नहीं किया गया। इसके अलावा उनके कार्यक्षेत्र से अधिसूचित क्षेत्र/ अर्जित भूमि पर अवैध अतिक्रमण के संबंध में निरंतर अवैध अतिक्रमण की शिकायतें भी प्राप्त हो रही थीं।
सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को संदेश
इस मामले में नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि दोनों कर्मचारियों के द्वारा अपने पदीय दायित्वों की अवहेलना करना एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवज्ञा की गई, जो ‘उत्तर प्रदेश सरकारी आचरण नियमावली 1956 एवं ‘नोएडा सेवा नियमावली 1981 में निहित सरकारी कर्मचारी के कर्तव्यों का घोर उल्लंघन है। ऐसे में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इस कार्रवाई के माध्यम से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि-

जीरो टॉलरेंस: कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता, भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जवाबदेही: जनता की शिकायतों (IGRS/RTI) की अनदेखी करने वाले कर्मियों पर इसी तरह कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
अवैध अतिक्रमण: सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को रोकने में विफल रहने वाले संबंधित बीट/क्षेत्र के उत्तरदायी कर्मियों की जवाबदेही तय कर उन्हें प्राधिकरण से बाहर किया जाएगा।
दोनों के खिलाफ लिया एक्शन
वहीं इसके अलावा गंभीर लापरवाही के कारण शुभम भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से नोएडा प्राधिकरण से अवमुक्त कर दिया गया है और उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रकरण को आवश्यक कार्रवाई हेतु उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित कर दिया गया है। इसके अलावा लेखपाल सीमा यादव का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है।