18 जनवरी को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की उपस्थिति में बीएलओ पढ़ेंगे आलेख्य निर्वाचक नामावलियां

0 512

गौतमबुद्धनगर: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यकम के अनुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 06.01.2026 को कर दिया गया है। आलेख्य प्रकाशित नामावलियां समस्त मतदान केन्द्रों (पदाभिहित स्थलों) पर, सम्बन्धित मतदेय स्थलों के बूथ लेवल अधिकारियों (बी०एल०ओ०) के पास, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय (तहसील कार्यालय) तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध हैं। निर्धारित कार्यक्रमानुसार जनपद में विशेष गहन पुनरीक्षण की अवधि में दिनांक 06.01.2026 से 06.02.2026 तक दावे / आपत्तियां प्राप्त किये जायेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रकाशित आलेख्य निर्वाचक नामावलियां दिनांक 18.01.2026 (रविवार) को प्रातः 10:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक जनपद के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदेय स्थलों/मतदान केन्द्रों पर बैठको का आयोजन करते हुए मतदाताओं की उपस्थिति में सम्बन्धित्त बी०एल०ओ० द्वारा पढ़ी जायेंगी, जिससे मतदेय स्थलों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी, सुपरवाइजर्स आदि भी उपस्थित रहेंगे। उक्त बैठकों के आयोजन से पूर्व बी०एल०ओ० द्वारा सम्बन्धित मतदान क्षेत्र में मतदाताओं को बैठक के आयोजन की पूर्व से जानकारी प्रदान की जायेगी तथा अधिक से अधिक मतदाताओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी, जिससे आलेख्य मतदाता सूची की जानकारी समस्त मतदाताओं को हो सके तथा मतदाता सूची में विद्यमान त्रुटियों/अशुद्धियों के सम्बन्ध में जानकारी होने पर नियमानुसार संशोधन की कार्यवाही की जा सके ।

सभी बूथ लेवल आफिसर्स अपने साथ अद्यतन मतदाता सूची के साथ ही साथ पर्याप्त मात्रा में फार्म-6, 7 व 8 तथा घोषणा पत्र (अनुलग्नक 4) की प्रत्तियां उपलब्ध रखेंगे तथा अर्हता दिनांक 01.01.2026 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी अर्ह युवा/महिला/छूटे हुए व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 और घोषणा पत्र (अनुलग्नक-4) भरवाकर वांछित दस्तावेजों सहित प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि दिनांक 18.01.2026 (रविवार) को जनपद के समस्त विद्यालय एवं अन्य भवन जहा मतदेय स्थल स्थापित हैं, प्रात. 10:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक खुले रहेंगे तथा उनमें पदाभिहित अधिकारी व बी०एल०ओ० के सहयोग हेतु लगाये गये सहयोगी अध्यापकगण/अन्य कार्मिक उपस्थित रहकर उक्त कार्य को विशेष अभियान के रूप में पूर्ण करेंगे। उपर्युक्तानुसार दिनांक 18.01.2026 को को सभी निर्वाचक / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर उक्त कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे ।

सभी निर्वाचक / सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी बी०एल०ओ०/सुपरवाइजर्स एवं पदाभिहित अधिकारियों को अपने स्तर से अवगत कराते हुए दिनाक 18.01.2026 (रविवार) को प्रातः 10:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावलियों को पढ़े जाने हेतु निर्देशित करते हुए शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.