पाकिस्तान बाहर तो बांग्लादेश की एंट्री? टी20 वर्ल्ड कप को लेकर ICC का नया फॉर्मूला आया सामने

0 1,116

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही क्रिकेट की राजनीति चरम पर पहुंच गई है। पाकिस्तान की भागीदारी पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है, वहीं अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के एक संभावित प्लान ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है। सवाल उठ रहा है—अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है तो क्या उसकी जगह बांग्लादेश को मौका मिलेगा?

बांग्लादेश को किया गया था बाहर, अब बदल सकता है फैसला
ICC ने शनिवार को बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने का ऐलान किया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत आने से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इनकार कर दिया था, जिसके बाद ICC को यह कड़ा फैसला लेना पड़ा। हालांकि, अब खबर है कि ICC इस फैसले पर दोबारा विचार कर सकता है।

पाकिस्तान के रुख पर टिका है बांग्लादेश का भविष्य
पूरा मामला अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अगले कदम पर निर्भर करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से हटने का आधिकारिक ऐलान करता है, तो ICC बांग्लादेश को रिप्लेसमेंट टीम के तौर पर शामिल कर सकता है। इस स्थिति में बांग्लादेश को ग्रुप A में पाकिस्तान की जगह दी जा सकती है।

श्रीलंका में मैच खेलने की मिल सकती है इजाजत
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ICC बांग्लादेश को उसकी पुरानी मांग के अनुसार भारत के बजाय श्रीलंका में अपने सभी मुकाबले खेलने की अनुमति भी दे सकता है। इससे सुरक्षा और लॉजिस्टिक से जुड़ी चुनौतियां काफी हद तक कम हो जाएंगी।

पाकिस्तान ने खुलकर किया बांग्लादेश का समर्थन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और देश के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने ICC के बांग्लादेश को बाहर करने के फैसले को “अन्यायपूर्ण” करार दिया है। उन्होंने साफ कहा कि कोई भी अंतिम फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से सलाह के बाद ही लिया जाएगा। पाकिस्तान ही वह इकलौता देश था जिसने बांग्लादेश की भारत के खिलाफ मैच किसी अन्य देश में कराने की मांग का समर्थन किया था।

टीम का ऐलान, लेकिन खेलने पर संशय बरकरार
हालांकि पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी या नहीं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB वर्ल्ड कप के लिए यात्रा करने पर विचार कर रहा है, लेकिन 15 फरवरी को कोलंबो में भारत के खिलाफ होने वाले मैच के बहिष्कार का विकल्प भी खुला रखा गया है।

टूर्नामेंट से हटना माना जाएगा समझौते का उल्लंघन
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप से हटता है तो इसे PCB, BCCI और ICC के बीच हुए हाइब्रिड मॉडल समझौते का उल्लंघन माना जाएगा। एक अधिकारी के मुताबिक, इसी समझौते के तहत भारत-पाक मैचों को लेकर सहमति बनी थी और अब पीछे हटना PCB की ही रणनीति के खिलाफ जाएगा।

जल्द हो सकता है बड़ा फैसला
मोहसिन नकवी ने संकेत दिए हैं कि इस पूरे मसले पर शुक्रवार या अगले सोमवार तक फैसला लिया जा सकता है। ऐसे में किसी भी रिप्लेसमेंट टीम को तैयारी के लिए बेहद कम समय मिलेगा।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.