Petrol Price Today : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले चार दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में तीन बार की गई बढ़ोतरी को सही बताते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई है और यह स्थिति बहुत सरकार के हाथ से बाहर है।
परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक सम्मेलन में ‘न्यू इंडिया’, ‘न्यू मैनिफेस्टो’, ‘सबका साथ सबका विकास’ में यह भी कहा की कभी कभी हिंदुत्व को गलत तरीकों से पेश किया जाता है।
गडकरी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बारे में बताया कि भारत में 80% तेल का आयात किया जाता है। रूस यूक्रेन युद्ध में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई है। मंत्री ने कहा कि हम 2014 से भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रहे हैं। इसलिए “हमें स्वदेशी ऊर्जा उत्पादन क्षमताओं को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए अपना खुद का ईंधन बनाने की जरूरत है”।

रिपोर्ट – तान्या अग्रवाल