बिहार चुनावी संग्राम: SIR और वोट चोरी पर सियासी घमासान
16 दिन, 20 जिले, हजारों समर्थक – बिहार की सियासत में नई हलचल
बिहार: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे मे वहां की सियासत में SIR और वोट चोरी जैसे मुद्दे गरमाए हुए है.सत्ता पक्ष जहां SIR को जनता के हित में बताकर अपनी उपलब्धियां गिनाने में जुटा है, वहीं विपक्ष इसे जनता को गुमराह करने वाला आंकड़ा बता रहा है। विपक्षी दलों का कहना है कि इस रिपोर्ट के जरिए सरकार अपने कामकाज पर सवालों से बचना चाहती है..वहीं, चुनावी माहौल में वोट चोरी का मुद्दा भी गरमा हुआ विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि सत्ता में बैठे लोग चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमलावर हैं..इसी बीच लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं. आज यानी कि मंगलवार को राहुल गांधी की यात्रा का तीसरा दिन है..ये यात्रा आज वजीरगंज से शुरू होकर कई इलाकों से गुज़रेगी।राहुल गांधी इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करेंगे और आम जनता से सीधे संवाद भी करेंगे। बात दें गया रसलपुर गांव से नवादा जिला के लिए रवाना होते वक्त राहुल गांधी के समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। सड़क किनारे कई जगहों पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
कांग्रेस का दावा
इस यात्रा का मकसद बिहार की जनता को वोट के अधिकार और उनके महत्व के बारे में जागरूक करना है। राहुल गांधी लोगों से संवाद करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
राहुल की यात्रा को तेजस्वी यादव का समर्थन
तेजस्वी यादव ने भी राहुल गांधी की इस यात्रा को समर्थन दिया है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर लिखा- लोकतंत्र में इस से बड़ी विडंबना क्या होगी कि लोगों से उनके वोट डालने की और सरकार चुनने की आजादी छिनी जा रही है. हम आप सभी को आश्वस्त करते है कि आपकी वोट डालने की लड़ाई शिद्दत के साथ लड़ेंगे. इसी आवाज को मुखर करने और न्याय पाने के लिए हम 17 अगस्त से “वोटर अधिकार यात्रा” शुरू कर रहे हैं.

16 दिन, 20 जिले और 1300 किमी की यात्रा
ये यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी.इस यात्रा में 16 दिन में 20 जिलों में कुल 1,300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी..इसकी जानकारी खुद राहुल गांधी ने दी.
राहुल गांधी की यात्रा के बीच बीजेपी का तीखा हमला
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ‘वोट अधिकार यात्रा को लेकर राहुल-तेजस्वी समेत पूरे इंडी अलायंस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा वोट चोर नहीं, बल्कि असल चोर राहुल-तेजस्वी हैं जो जमानत पर बाहर हैं। भाजपा वोट चोर नहीं बल्कि इंडी अलायंस की पार्टियां चोर है। इसी अलायंस के नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस में जमानत पर है, तो चारा चोरी मामले में लालू प्रसाद सजायाफ्ता है और लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव जमानत पर है। साथ ही इनके गठबंधन के और भी बड़े नेता जमानत पर है। सभी के सभी भ्रष्टाचार के आरोपी है। इसलिए इन चोरों को सारी दुनिया चोर नजर आती है।’