Redmi के नए 5G फोन, 9000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग; साथ ही Buds 8 Pro भी होंगे लॉन्च

0 397

नई दिल्ली। कुछ समय से Xiaomi अपनी Turbo सीरीज को टीज कर रहा है और अब कंपनी ने ऑफिशियली कन्फर्म कर दिया है कि Xiaomi की Redmi Turbo 5 सीरीज इसी महीने 29 जनवरी को चीन में लॉन्च होगी। इस सीरीज में Redmi Turbo 5, Redmi Turbo 5 Max भी शामिल होगा, जो लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9500S प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इस फोन में न सिर्फ बड़ी बैटरी होगी, बल्कि यह 100W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। आइए जानते हैं कि इस डिवाइस में और कौन से खास फीचर्स मिल सकते हैं।

9000mAh की बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग
कंपनी का कहना है कि Turbo 5 Max Xiaomi का पहला फोन होगा जिसमें 9000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। साथ ही इस फोन में 100W फास्ट चार्जिंग (PPS सपोर्ट) और 27W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है। Xiaomi स्मार्टफोन हेड Lu Weibing ने दावा किया है कि Turbo 5 Max 2026 में 2.5K युआन प्राइस रेंज में सबसे बेहतर ऑप्शन साबित होगा। डिवाइस की 9000mAh बैटरी 10,000mAh बैटरी वाले फोन को भी टक्कर दे सकती है।

प्रीमियम डिजाइन और न्यू कलर ऑप्शन
डिवाइस के डिजाइन की बात करें तो फोन में अल्ट्रा नैरो बेजल देखने को मिल सकते हैं। साथ ही फोन में बड़े राउंडेड कॉर्नर, CNC मेटल फ्रेम, फ्लैगशिप फाइबरग्लास रियर फिनिश भी मिल सकता है। इसके अलावा डिवाइस में मेटल रेसट्रैक शेप डेको, डबल-रिंग टर्बाइन लाइट स्ट्रिप और नया Sea Breeze Blue कलर ऑप्शन भी मिल सकता है। रेडमी का ये नया डिवाइस Dimensity 9500s चिपसेट से लैस हो सकता है।

REDMI Buds 8 Pro भी होंगे लॉन्च
Xiaomi इसी लॉन्च इवेंट के दौरान अपने नए बड्स भी लॉन्च कर सकती है जिसे REDMI Buds 8 Pro के नाम से पेश किया जा सकता है। इन बड्स में डुअल 6.7mm piezoelectric सिरेमिक ड्राइवर और 11mm टाइटेनियम-प्लेटेड डायनामिक ड्राइवर, Xiaomi का MIHC codec, LHDC-V5 और Hi-Res वायरलेस ऑडियो सपोर्ट देखने को मिल सकता है। साथ ही बड्स में 55dB ultra-wideband Noise Cancellation और Adaptive Noise Cancellation सपोर्ट भी मिल सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.