टू-व्हीलर में Hero नंबर-1, जून में सबसे अधिक बिकी; देखें अन्य कंपनियों का हाल

0 43

Two Wheelers Sales In June: भारत में दो पहिया वाहनों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश के ग्राणीण इलाकों में हमेशा ही इनकी डिमांड बनी रहती हैं। टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी जून 2025 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें उन्होंने बिक्री के आंकेड़े दिए हैं। ऐसे में यह जानना काफी दिलचस्प होगा कि किस मोटर बाइक कंपनी ने जून 2025 में सबसे अधिक मोटरसाइकल और स्कूटर बेचे हैं। हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस, सुजुकी और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों की जून में सेल्स कैसी रही है, आइए आंकड़ों में देखते हैं।

हीरो मोटोकॉर्प के नतीजे
भारतीय टू-व्हिलर मार्केट की सबसे पसंदीदा हीरो मोटोकॉर्प का जून 2025 का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। इस महीने में कंपनी ने कुल 5.54 लाख बाइक और स्कूटर की बिक्री की है। यह सेल्स पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है। हीरो मोटोकॉर्प के हीरो स्लेंडर, पैसन-प्रो जैसे मॉडल ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय हैं। घरेलू दो-पहिया बाजार में होंडा एक अग्रणी कंपनी की भूमिका में है। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया की जून 2025 की सेल्स की बात करें तो यह काफी अच्छी रही। इस अवधी के दौरान कंपनी ने कुल 4,29,147 यूनिट की बिक्री की, जिसमें 3.88 लाख घरेलू बाजार में बिकी। वहीं, 40,335 यूनिट भारत से अन्य देशों में निर्यात की गई।

TVS मोटर की बिक्री में 20% का इजाफा
देश की मशहूर टू-व्हीलर्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की लिस्ट में शामिल टीवीएस अपने दो पहिया वाहनों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहती है। सालाना आधार पर आंकड़ों को देखें तो टीवीएस की बिक्री में भी इजाफा हुई है। जून 2025 में कंपनी ने कुल 4,02,001 यूनिट सेल की। यह बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत ज्यादा है। जून 2024 में यह आंकड़ा 3,33,646 यूनिट था।

जून 2025 में सुजुकी की सेल्स
दो पहिया वाहन निर्मता कंपनियों में शामिल सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया भी सेल्स के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया। जून 2025 में कंपनी ने कुल 95,244 यूनिट की बिक्री की, जो सालाना आधार पर 8 प्रतिशत ज्यादा है। जून 2024 में यह आंकड़ा 88,287 यूनिट था।

रॉयल एनफील्ड जून 2025 सेल्स
रॉयल एनफील्ड की बाइक भारत में काफी पसंद की जाती है। ऐसे में इस कंपनी की सेल्स में भी बढ़ोतरी हुई है। जून 2025 में रॉयल एनफील्ड की सेल्स 89,540 यूनिट रही, जो कि सालाना आधार पर 22 प्रतिशत ज्यादा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

16:36