नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नवनीत कुमार सहगल ने प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने 2 दिसंबर को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती अधिनियम, 1990 की धारा 7(6) के तहत तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।
1988 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी सहगल को पिछले साल 16 मार्च 2024 को प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किया गया था। उन्होंने लगभग नौ महीने तक यह पद संभाला और 2 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के पीछे का कारण न तो नवनीत सहगल की ओर से सार्वजनिक किया गया है और न ही प्रसार भारती ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है।
कौन है नवनीत सहगल
उत्तर प्रदेश कैडर के 1988 बैच के अधिकारी राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। प्रधान सचिव पर्यटन प्रमुख ,सचिव एमएसएमई, ऊर्जा विभाग के सचिव इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय में भी नवनीत सहगल अलग-अलग भूमिका निभा चुके हैं। मार्च 2024 में चेयरमैन बने नवनीत सहगल ने प्रसार भारती में संगठनात्मक सुधार और दीर्घकालिक रणनीति पर काम किया।

गौरतलब है कि नवनीत सहगल के नेतृत्व में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे 22 महीने में पूरा हुआ। उन्होंने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना की शुरुआत की, जिसने उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय पहचान दिलाई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में 15 वर्षों तक कार्य करते हुए उन्होंने कई जन-जागरूकता अभियानों का नेतृत्व किया। ऊर्जा सचिव रहते हुए, आगरा में बिजली वितरण के निजीकरण की पहल की, जो उत्तर भारत में पहली बार थी। उन्होंने लखनऊ मेट्रो परियोजना की DPR तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सहगल ने JICA और विश्व बैंक जैसी संस्थाओं के साथ कई विकास परियोजनाओं पर भी काम किया।